Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के कश्मीर (Kashmir) में जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ जगहों पर राहुल गांधी न जाएं तो अच्छा है। इससे पहले मप्र में उनको धमकी मिली थी। इंदौर में एक दुकान पर किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने एक पत्र छोड़ा था। जब दुकान के मालिक की नजर इस पर पड़ी तो उसने वो पत्र पुलिस को सौंप दिया। इस पत्र में राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर में स्थित खालसा कालेज में रुकने पर बम से उड़ाये जाने की धमकी दी गई थी।

कश्मीर में यात्रा को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि एक सुरक्षा समीक्षा अभी भी चल रही है जिसमें भारत जोड़ो यात्रा के रात के पड़ावों के बारे में विवरण पर काम किया जा रहा है।

क्या कह रहे हैं अधिकारी ?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में राहुल गांधी के सुरक्षा को लेकर एक अधिकारी का कहना है कि राहुल गांधी कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे। अब तक ऐसा लगता है कि यह बनिहाल के आसपास होगा। फिर यात्रा गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करेगी। उनके अनुसार सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि राहुल गांधी जब श्रीनगर में हों तो कुछ ही लोग उनके साथ यात्रा करें। योजना के मुताबिक राहुल गांधी 19 जनवरी को लखनपुर में प्रवेश करेंगे और वहां एक रात रुकने के बाद अगली सुबह कठुआ के हटली मोड़ से रवाना होंगे।

21 जनवरी की सुबह भारत जोड़ो यात्रा हीरानगर से दुग्गर हवेली के लिए शुरू होगी और 22 जनवरी को विजयपुर से सतवारी तक जाएगी। एक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि कुछ इलाके संवेदनशील हैं इसलिए हमने उनकी टीम को ऐसे लोगों की पहचान करने की सलाह दी है जो उनके साथ घेरे में होंगे।

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को लिखा था पत्र

राहुल गांधी की सुरक्षा का मुद्दा पहले भी उठता रहा है। फिलहाल राहुल गांधी के पास Z + श्रेणी सुरक्षा कवर है, जिसका मतलब है कि 8/9 कमांडो उनकी रखवाली कर रहे हैं। पिछले महीने कांग्रेस ने केंद्र से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि यात्रा मार्ग में कई सुरक्षा उल्लंघन देखे गए थे।केंद्र ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने खुद 2020 से 100 से अधिक बार अपने सुरक्षा कवच का उल्लंघन किया है।