‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें रिमोट कंट्रोल में रहने के बजाय स्वतंत्र रूप से राज्य का काम करना चाहिए। राहुल के इस बयान पर पलटवार कर भगवंत मान ने कहा कि राहुल गांधी बोलते हुए अच्छे नहीं लगते। इन दोनों की वार – पलटवार पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने भी कमेंट किए हैं।
राहुल गांधी ने भगवंत मान पर यूं बोला हमला
राहुल गांधी ने पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा, “मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आप पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, पंजाब को पंजाब से ही चलाया जाना चाहिए। भगवंत मान को केजरीवाल और दिल्ली के दबाव में नहीं आना चाहिए।” इसके साथ राहुल गांधी ने कि आपको स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए और किसी के रिमोट कंट्रोल में नहीं होना चाहिए। यह पंजाब के सम्मान का मामला है।
भगवंत मान ने किया पलटवार
राहुल के बयान पर पलटवार कर भगवंत मान ने ट्विटर पर लिखा,”राहुल जी, पंजाब में आप उल्टा सीधा ना ही बोले तो अच्छा है… मुझे CM पंजाब की जनता ने बनाया है और चन्नी जी को राहुल गांधी ने..आपने 2 मिनट में चुने हुए CM कैप्टन साहब को दिल्ली से बेइज्जत करके हटा दिया था..यात्रा में पंजाब के अध्यक्ष को धक्के पड़ रहे हैं..आप बोलते अच्छे नहीं लगते।”
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@Pawansh07 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हए लिखा,”राहुल गांधी को तो राहुल गांधी ने ही मार दिया था ना?” @Tathaga34843261 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- कोई बात नहीं है मुख्यमंत्री जी इतना बुरा नहीं मानते सच सुनने की आदत होनी चाहिए। बाकी राहुल जी सही ही कह रहे हैं। @Khankam18187101 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- राहुल गांधी ने आईना दिखा दिया तो क्यों इतना परेशान हो रहे हैं। पंजाब वाले फ्री के चक्कर में एक ऐसे इंसान को सीएम बना दिया। जिसके अंदर ही नहीं प्रदेश चलाने की।
@DudiHamendra नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”कोई बात नही मान जी, आपको भी पता है कि लोकसभा में आप को 0 सीट मिलने वाली है और वोट भी 10% से ऊपर नही मिलने वाला है बाकि आप इन ठंड के दिनों में कहीं घुमकर आ जाओ।” @iammqh नाम के एक यूजर ने पूछा- फिर राघव चड्ढा के CM दफ़्तर आते ही आप अपनी कुर्सी क्यों छोड़ कर खड़े हो जाते हो?