बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ को लेकर मुख्यमंत्री योगी से बात किया। वहीं अक्षय कुमार आज अयोध्या भी पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बड़ा दिन है, भगवान राम का आशीर्वाद मिला।

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने लखनऊ पहुंचे थे। जिसके बाद वो लोग अयोध्या के लिए रवाना हो गये। अयोध्या पहुंच कर उन्होंने मेरे लिए बड़ा दिन है। हमें मौका मिला है अयोध्या जाने का। वहां भगवान श्री राम का आशीर्वाद मिला। मेरी मुख्यमंत्री के साथ अच्छी मुलाकात रही। अक्षय कुमार के आने की खबर मिलते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिस कारण कुमार राम की पैड़ी में सुरक्षा व्यवस्था के कारण उतर नहीं पाए।

लखनऊ से अयोध्या जाने के दौरान अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था कि स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत…फिल्म रामसेतु की टीम मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई। जर्नी शुरू हो गयी है। आप सभी की स्पेशल विशेज की जरूरत है। बताते चलें कि इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं। फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार प्रोडक्शन हाउस के तहत किया जा रहा है।

आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका में हैं अक्षय: फिल्म के डायरेक्टर के अनुसार अक्षय कुमार इस फिल्म में आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका में होंगे और उनका लुक और चरित्र कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर आर्कियोलॉजिस्ट से प्रेरित है जो इस क्षेत्र में काम करते हैं। इस फिल्म का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं।

दिसंबर में भी हुई थी योगी से मुलाकात: अक्षय कुमार और योगी आदित्यनाथ के बीच पिछले साल दिसंबर में भी मुलाकात हुई थी। इस मीटिंग को लेकर कहा जा रहा था कि ये बैठक उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर की गयी है।