Bangladeshi Hindu News: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के इस्तीफे के बाद हिंदुओं के साथ हिंसा की लगातार खबरें आ रही हैं। अब इस मसले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी समुदाय चाहे वह बांग्लादेश का अलग नज़रियेवाला बहुसंख्यक हो या हिंदू, सिख, बौद्ध या कोई अन्य धर्म-पंथ-मान्यता माननेवाला अल्पसंख्यक, कोई भी हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार की रक्षा के रूप में सख़्ती से उठाया जाना चाहिए। ये हमारी प्रतिरक्षा और आंतरिक सुरक्षा का भी अति संवेदनशील विषय है।

बांग्लादेश का जिक्र कर RSS नेता ने बीजेपी को दी मुस्लिमों से संबंधित सलाह, बोले- लोकल वोटर लिस्ट में न जुड़वाएं नाम

शरद पवार बोले- बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस धर्मनिरपेक्ष नेता

इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख एडवाइजर मोहम्मद यूनुस एक धर्मनिरपेक्ष नेता हैं। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि बांग्लादेश में विभिन्न समुदायों के बीच कोई टकराव नहीं हो। शरद पवार ने यह भी कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश के हालात सुधारने में उसे मदद करेगी।

बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाओ, महाराष्ट्र के हिंदू संगठनों की अपील

महाराष्ट्र के हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए। स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सावरकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश का प्रोटेस्ट अब हिंदू विरोधी हो चुका है। केंद्र सरकार को इसके खिलाफ तेजी से एक्शन लेना चाहिए चाहिए और हिंदू बहुल एरिया का भारत में विलय करने के लिए बांग्लादेश में एंट्री करनी चाहिए।

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा: अमेरिका में भी हुआ प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर अमेरिका के ह्यूस्टन में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है। अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को करीब तीन सौ की संख्या में भारतीय और बांग्लादेशी मूल के हिंदुओं ने शुगर लैंड सिटी में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन आयोजित करने वाले लोगों ने अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने अपील की कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए तुरंत एक्शन लें।