Akhilesh Yadav on EVM: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने संदेह जताया और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही।

दूसरी ओर अखिलेश यादव ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सपा चुनावी पारदर्शित के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। अखिलेश ने यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर वोटर लिस्ट में बड़ हेरफेर करने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें: कहना क्या चाहते हैं अखिलेश? फायदा या नुकसान क्या – क्या कहा?

80 सीट जीतने पर भी नहीं होगा भरोसा

अखिलेश यादव ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे और यहां उन्होंने विजन इंडिया नाम के कार्यक्रम में आक्रामकता के साथ बीजेपी पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में 80 सीटें भी जीत जाएं तो भी उन्हें ईवीएम पर यकीन नहीं होगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने कोट किया कि अगर जर्मनी में ईवीएम से चुनाव कराए जाएंगे, तो उसे असंवैधानिक माना जाएगा। अमेरिका में चॉइस मिलती है। जापान में ईवीएम बनी वहां भी वोटिंग के लिए इस्तेमाल नहीं होता है। हमारे यहां के लोग बेचारे जागरूक नहीं हैं। पढ़ें-लिखे नहीं है।

यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख पर केशव मौर्य का हमला, कहा- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अखिलेश यादव

बीजेपी के कार्यकाल में टूटे सबसे ज्यादा मंदिर

इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने बीजेपी की सरकारों पर मंदिरों को तोड़ने के मुद्दे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में जितने ज्यादा मंदिर तोड़े गए, उतने ज्यादा कभी नहीं टूटे। उन्होंने कहा कि पौराणिक मंदिरों को तोड़ा जा रहा है लेकिन हम लोग क्या करें क्योंकि मीडिय बीजेपी के साथ मिली हुई है।

बता दें कि बीते शुक्रवार यहां अखिलेश यादव ने ओडिशा के पूर्व सीएम और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक से मुलाकात भी की है।

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बीजेपी के लिए भी कह दी ये बात