Uttar Pradesh News in Hindi: रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद छिड़े विवाद पर अब अखिलेश यादव ने बयान दिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट कर कहा कि समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही। हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है।

अखिलेश यादव ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा, “समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हम कमज़ोर से कमज़ोर हर एक व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहते है। हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं हो सकता। समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही।”

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा ने इतिहास के कुछ विषयों को सदैव राजनीतिक लाभ उठाने के लिए और देश को धार्मिक-जातिगत आधार पर विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किया है। हमारे सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय लिखे गये इतिहास और एक पक्षीय की गई व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की है। हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है।”

‘ये सरकार द्वारा करवाई गई हरकत’, रामजी लाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ की घटना पर भड़कीं डिंपल यादव

उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में बीते कल की मतलब ‘इतिहास’ की घटनाओं की व्याख्या नहीं की जा सकती। राज काज के निर्णय अपने समय की परिस्थियों की मांग के हिसाब से लिए जाते थे। इतिहास की घटनाओं के आधार पर आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं चल सकती। भाजपा सरकार को अपनी भेदकारी आदत को सुधार कर जनता के रोज़ी-रोज़गार, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कुछ ध्यान देना चाहिए। भाजपा दरारवादी पार्टी है।

अवधेश प्रसाद ने की तोड़फोड़ की घटना की निंदा

आगरा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर पथराव की घटना पर पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “…रामजी लाल सुमन हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, वे सांसद हैं। उनके आवास पर इस तरह की घटना करना और उनका तथा उनके परिवार का अपमान करना – मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मैं यूपी सरकार से मांग करता हूं कि वह राज्य में ऐसे तत्वों को बढ़ावा न दे, जो राज्य में शांति भंग करें…”

आगरा में रामजी लाल सुमन के घर पर क्या हुआ? यहां जानिए पूरी डिटेल