कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अब कुछ दिन बाद उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया कि उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण नहीं मिला। इसके बाद अब कांग्रेस ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एक-दो दिन में रूट तैयार हो जाएगा।

जयराम रमेश ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में यात्रा कार्यक्रम एक या दो दिन में तय होने के बाद ‘इंडिया गठबंधन’ के सहयोगी दलों के साथ इसे शेयर किया जाएगा। जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी नेताओं की भागीदारी से इंडिया गठबंधन मजबूत होगा।

इससे पहले यात्रा में हिस्सा लेने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा था, “दिक्कत यह है कि कई बड़े कार्यक्रम होते हैं लेकिन हमें निमंत्रण नहीं मिलता।” उनके इसी बयान को टैग कर जयराम रमेश ने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विस्तृत रूट और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। एक-दो दिन में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद इसे राज्य में INDIA गठबंधन के घटक दलों के साथ साझा किया जाएगा। उनका भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेना INDIA गठबंधन को और मज़बूत करेगा। 16 फ़रवरी की दोपहर को यात्रा के यूपी में प्रवेश करने की उम्मीद है।”

कांग्रेस को हाल में टीएमसी और उसके अन्य सहयोगियों से न्याय यात्रा को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न्याय यात्रा के उनके राज्य से गुजरने के दौरान इससे दूर रही थीं। अभी न्याय यात्रा झारखंड में है और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को इसमें भाग लिया। झामुमो ‘इंडिया गठबंधन’ का हिस्सा है।

BSP ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

इस बीच बीएसपी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीएसपी सांसद मलूक नागर ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “तथाकथित इंडिया गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी। अगर उन्होंने समझदारी से काम किया होता और अपने सहयोगियों को एकजुट किया होता और अगर उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए माफी मांगी होती, हमारी नेता मायावती को पीएम उम्मीदवार बनाया होता, तो आज स्थिति पूरी तरह से अलग होती। चुनाव में मुकाबला बराबरी का होता। इसलिए कांग्रेस कुछ भी कहे, माहौल बिल्कुल साफ नजर आ रहा है।”