Akhilesh Yadav daughter Tina In CAA-NRC Protest: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ बीते कई दिनों से विरोध- प्रदर्शन जारी है। लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की बेटी टीना यादव ने धरनास्थल पर पहुंचकर सबको चौंका दिया। वह हुसैनाबाद घंटाघर पर हो रहे प्रर्दशन के समर्थन में उतर आईं हैं। इस दौरान कुछ लड़कियां सपा सुप्रीमो की बेटी टीना के साथ सेल्फी लेती नजर आईं। बताया जा रहा है कि फोटो दो दिन पुरानी है, जो अब वायरल हो रही है।
लखनऊ के घंटाघर पहुंचीं अखिलेश यादव की बेटी टीना: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना यादव 18 जनवरी को लखनऊ के घंटाघर पर धरनास्थल पर गई थीं। लेकिन इसकी फोटो अब वायरल हुई है। बता दें कि यहां दिल्ली के शाहीन बाग़ की तर्ज पर CAA और NRC के खिलाफ कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन जारी है। जिसको लेकर सपा नेता भी यूपी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। इन प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि सरकार जब तक सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेती है, तब तक यह धरना समाप्त नहीं होगा।
मुनव्वर राणा की बेटियां भी पहुंची थी: बता दें कि लखनऊ में CAA के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों से जुड़े मामलों में पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की दोनों बेटियों सुमैया और फौजिया को आरोपी बनाया है। उनपर धारा-144 के उल्लंघन और सरकारी कर्मचारी पर हमले की धाराओं में एफआईआर कराई गई है।
पुलिस पर लगा था यह आरोप: इससे पहले यूपी की राजधानी में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया था कि भीषण सर्दी होने के बावजूद पुलिस ने शनिवार देर रात उनके कंबल जबरन जब्त कर लिए । हालांकि लखनऊ पुलिस ने एक बयान जारी कर इस पर सफाई दी गई थी।