बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव 14 अप्रैल को मैनपुरी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने भीमराव अंबेडकर को श्रद्धाजंलि दी। वहीं अखिलेश यादव भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए मैनपुरी आये थे। इस मौके पर अखिलेश यादव ने भारी भीड़ के बीच अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद दोनों ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला। दरअसल बीते कुछ दिनों से सपा के कई नेता पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इसमें संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान भी शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी के काम से संतुष्ट नहीं हैं। सपा मुसलमानों का कोई काम नहीं कर रही है।

इसके अलावा सपा के दिग्गज नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने भी अखिलेश यादव निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखिलेश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं, ये बात सही है।” उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से बदबू आती है और वे आजम खान के बारे में बात तक करना पसंद नहीं करते हैं।

बता दें कि पार्टी में मुस्लिम नेताओं की तरफ से उठ रहे बगावती सुर के बीच मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने मैनपुरी पहुंचे थे। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से लोकसभा सांसद हैं। वहीं अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं।

शिवपाल यादव के सवाल पर क्या बोले अखिलेश: मैनपुरी में मीडिया ने जब अखिलेश यादव से शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन मैं बधाई देता हूं कि भाजपा परिवारवाद को खत्म कर रही है। हालांकि जब अखिलेश यादव से आजम खान से जुड़ा सवाल किया गया तो वो इसपर कुछ बोलने से बचते नजर आये।