Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आक्रामक प्रचार के बीच अब विवादों में रहने वाले AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे बंटेंगे तो कटेंगे के पलटवार में मुसलमानों से एकजुट होकर वोट करने की अपील की है। इतना ही नहीं, एक भाषण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अभी वो 15 मिनट बाकी हैं।

दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने चुनाव प्रचार के दौरान पहले भाषण में एक पुराने विवादित भाषण का इशारों में उल्लेख किया। उन्होंने एक बार फिर 15 मिनट का जिक्र कर दिया है।

‘अभी बाकी है 15 मिनट’

चुनावी भाषण के दौरान ओवैसी ने कैंपेनिंग टाइम का जिक्र करते हुए कहा कि 10 बजे तक का समय है और 9:45 हुए है, अभी 15 मिनट बाकी है। सभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अरे भाई 15 मिनट बाकी है, सब्र करिए, न वो मेरा पीछा छोड़ रही है न मैं उसका पीछा छोड़ रहा हूं, चल रही है मगर क्या गूंज है।

ज्यादा सीटों पर क्यों नहीं लड़ रहे ओवैसी?

12 साल पहले ओवैसी के बयान पर हुआ था विवाद

AIMIM विधायक अकबरुद्दीन औवेसी के इस बयान को 12 साल पहले दिए गए उनके विवादित भाषण से जोड़कर देखा जा रहा है। उस वक्त अपने एक विवादित भाषण में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हिंदुस्तान में हम 25 करोड़ हैं, तुम 100 करोड़ हो न, ठीक है तुम तो हमसे इतने अधिक हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्म्त है और कौन कितना ताकतवर है।

बता दें कि इस बयान के चलते अकबरुद्दीन ओवैसी पर केस भी दर्ज किया गया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन बाद में कोर्ट ने उनको संदेह के आधार पर बरी कर दिया था। इसको लेकर तेलंगाना बीजेपी ने निंदा की है और अकबरुद्दीन ओवैसी के भाषण का वीडियो भी शेयर किया है।