आप ने पंजाब में सत्ताधारी अकाली दल पर निशाना साधा और दावा किया कि वह राज्य में पार्टी की ‘‘बढ़ती’’ लोकप्रियता से ‘‘परेशान’’ है जहां विधानसभा चुनाव होना है। आप ने इसके साथ ही अकालियों पर आरोप लगाया कि वे उसके कार्यकर्ताओं को तंग करने के लिए ‘‘एक षड्यंत्र रच रहे हैं।’

आप के विधि इकाई के प्रमुख एवं मोहाली से पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अकाली परेशान हैं क्योंकि आप पंजाब में बढ़ रही है। वे हमारी बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हैं। हमें मोगा जिले में हमारी एक रैली में व्यापक प्रतिक्रिया मिली जहां हमारा किसान घोषणापत्र हमारे राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में जारी किया गया।’

शेरगिल ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने रैली के बाद मोगा जिले में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किये जिसमें तीन घायल हो गए। घटना तब हुई जब वे शिरोमणि अकाली दल के एक नगरपालिका पार्षद के नेतृत्व में बाघपुराणा में आप कार्यकर्ता बलजिंदर सिंह खालसा की एक डेयरी दुकान पर आये।’

उन्होंने दावा किया कि अकाली कार्यकर्ता खालसा पर हमले के लिए आये थे जो बाघपुराणा में आप के लिए काफी सक्रियता से काम कर रहे हैं। यद्यपि जब उन्हें खालसा नहीं मिले तो उन्होंने अन्य पर हमला किया।