कट्टर सिख नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कहा है कि सिख भारत माता की जय के नारे नहीं लगा सकते। क्‍योंकि सिख किसी भी रूप में महिला की पूजा नहीं करते। उन्‍होंने मंगलवार को भटिंडा सेंट्रल जेल में अपनी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के दो नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में यह बयान दिया। उन्‍होंने कहा,’ भाजपा के अनुसार जो भारत मात की जय नहीं कहता वह देशभक्‍त नहीं है। उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा सकता है। सिखों को वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह कहना चाहिए।

उन्‍होंने आगे कहा कि भाजपा को यह जान लेना चाहिए कि सिख वंदे मातरम भी नहीं कह सकते। उन्‍होंने कहा,’साथ ही गीता जैसे हिंदू धार्मिक ग्रंथों को भी दूसरे धर्म के लोगों पर थोपा नहीं जाना चाहिए। जैसा कि भाजपा के राज वाले हरियाणा में हुआ है।’ सिमरनजीत सिंह मान पूर्व आईपीएस ऑफिसर हैं। वे अलग सिख राष्‍ट्र खालिस्‍तान के समर्थकों में से एक हैं।

Read Alsoहैदराबाद: मुस्लिम संस्‍था ने जारी किया फतवा, कहा- भारत माता की जय बोलना इस्‍लाम के खिलाफ

बता दें कि पिछले दिनों एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय न बोलने के बयान के बाद यह विवाद हुआ है। इसके बाद महाराष्‍ट्र विधानसभा से एमआईएम के विधायक वारिस पठान को सस्‍पेंड किए जाने के बाद यह मामला और बढ़ गया।

Read Alsoशिवसेना सदस्य ने मुस्लिम विधायकों को कहा कुत्ता, BJP वालों ने लगाए भारत माता की जय के नारे