Pune Land Deal Controversy: महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पुणे लैंड डील के मामले में विवादों में घिर गए हैं। इसको लेकर अब अजित पवार की तरफ से पहली प्रतिक्रिया आई है। उनका कहना है कि पार्थ पवार वाली विवादित लैंड डील रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जांच की रिपोर्ट जारी होने की बात कही है।
अजित पवार ने कहा है कि पुणे भूमि सौदे की जांच कर रही सरकारी समिति एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद वो कोई रिएक्शन देंगे। बता दें कि इससे पहले बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी पर अवैध जमीन सौदे पर शामिल होने के आरोपों के बीच अजित पवार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी।
30 मिनट तक चली थी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात
सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार की मुलाकात के दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरें भी थे। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर वर्षा में हुई थी, जो कि करीब 30 मिनट तक चली थी।
अजित पवार ने आगे कहा कि मैंने अपने पिछले 35 साल के राजनीतिक जीवन में कभी किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। अगर मेरे परिवार या मेरे किसी करीबी ने कुछ गलत करने की कोशिश की, तो मैंने कभी उसका समर्थन नहीं किया। अजित पवार ने इस मामले में बेटे का बचाव करते हुए कहा कि मैंने पूरे मामले की जानकारी ली। सीएम फडणवीस को फोन कर कहा कि वो जांच के आदेश दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जुबानी तलाक के बाद लिव-इन में रह रही थी मुस्लिम महिला, जान से मारने की मिली धमकी तो हाईकोर्ट ने कही ये बात
जांच रिपोर्ट का इंतजार
इसके अलावा अजित पवार ने आगे कहा कि सभी दस्तावेज़ और लेन-देन अब रद्द कर दिए गए हैं। संबंधित मामले में आरोपों की जांच के लिए आज अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व और पुणे संभागीय आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की एक समिति गठित की गई है। रिपोर्ट एक महीने में पेश की जाएगी।
इसके अलावा डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मैं अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों को आदेश देता हूं कि यदि कोई मेरे नाम का प्रयोग करके किसी भी कार्य या लेन-देन के लिए दबाव डालता है, तो वे अब किसी भी दबाव में न आएं और किसी भी प्रकार के गलत कार्य में शामिल न हों।
यह भी पढ़ें: क्या ट्रेन में हम शराब लेकर जा सकते हैं, रेलवे रोकेगा या नहीं? यहां जान लें नियम
