Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने एमवीए (MVA) के तहत बड़ी जीत दर्ज की है। वे राज्य में बनी देवेंद्र फडणवीस की सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर हैं। चुनाव में उन्होंने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) को बड़ा झटका दिया। राज्य में बड़ी जीत के बाद अजित पवार पहली बार चाचा शरद पवार से मुलाकात की है।
अजित पवार एनसीपी के बड़े नेताओं से लेकर अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) के साथ चाचा शरद पवार के पास पहुंचे। यह मौका इसलिए खास रहा क्योंकि आज शरद पवार का जन्मदिन है।
एनसीपी के दिग्गज नेताओं के साथ पहुंचे अजित पवार
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अजित पवार, अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार से लेकर प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल के साथ शरद पवार के घर पहुंचे थे। इन सभी दिग्गज नेताओं ने शरद पवार से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
शरद पवार का आज 85वां जन्मदिन हैं। अजित पवार ने चाचा से मुलाकात के बाद कहा है कि मुलाकात के दौरान पारिवारिक बातचीत हुई और सियासी चर्चा भी की गई।
शरद पवार ने तलवार से काटा केक
दिलचस्प बात यह भी है कि शरद पवार ने एनसीपी एसपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने केक काटा। केक काटने के लिए उन्होंने चाकू नहीं बल्कि तलवार का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
अभी तक नतीजा नहीं स्वीकार कर पा रहा MVA
कैबिनेट को लेकर बरकरार हैं संशय
महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने के बाद भी अभी तक कैबिनेट का गठन नहीं हो सका है। महायुति में शामिल शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी निगाहें मंत्रालयों के बंटवारे पर हैं। इसको लेकर बुधवार रात को दिल्ली में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
गृह मंत्रालय को लेकर फंसा है पेंच
सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस की बीजेपी की टॉप लीडरशिप के साथ महायुति सरकार के गठन को लेकर बैठक हुई थी। बीजेपी के एक नेता ने पीटीआई से बातचीत में यह भी कहा कि कैबिनेट का विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है। बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली शिवसेना को एनडीए द्वारा गृह विभाग नहीं दिया जाएगा। शरद पवार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।