एनसीपी में फाड़ के बाद अजित गुट द्वारा शरद पवार को मनाने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। सोमवार को लगातार दूसरे दिन अजित गुट के नेता शरद पवार को मनाने के लिए मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में पहुंचे। हालांकि रविवार की तरह आज भी शरद पवार ने अजित गुट की बातें ध्यान से सुनीं लेकिन एक शब्द नहीं बोला।
अजित गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अजित पवार, सुनील तटकरे और मैं मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मिले। हमने उनसे दोबारा एनसीपी को एकजुट रखने की अपील की। उन्होंने हमारी बातें ध्यान से सुनीं लेकिन उनपर कुछ भी नहीं कहा।”
इससे पहले अजित गुट के नेताओं ने रविवार को भी शरद पवार से मुलाकात की थी। इस मीटिंग के बाद शरद पवार ने यह कहा था कि वो बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते और अपनी प्रोग्रेसिव राजनीति जारी रखेंगे।
बिना अपॉइंटमेंट के शरद पवार से मिलने पहुंचा था अजित गुट
रविवार को हुई मीटिंग के बाद अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से कहा था कि उन्होंने शरद पवार से मुलाकात में पार्टी को एकजुट रखने का निवेदन किया। उन्होंने कहा, “हम यहां बिना किसी अपॉइंटमेंट के आए थे। हमारी बात पर शरद पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन उन्होंने हमारी बात ध्यान से सुनी।”
मीटिंग के कुछ घंटों बाद शरद पवार ने कहा कि यह स्पष्ट है कि वो बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते हैं और अपनी प्रोग्रेसिव राजनीति जारी रखेंगे। नासिक यूथ विंग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीपी हमेशा बांटने की सियासत के खिलाफ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समावेशिता, समानता, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धांतों पर दृढ़ रहने का निवेदन किया।
जयंत पाटिल बोले- अजित गुट का आना कोई बड़ी बात नहीं
जयंत पाटिल ने कहा कि अजित गुट ने आज भी वही मांग की, जो उन्होंने कल की थी। अजित गुट ने शरद पवार से कहा कि अब आगे का रास्ता आप दिखाइए। विधिमंडल में हम सब एक ही हैं। शपथ लेने वालों ने पार्टी के खिलाफ काम किया है लेकिन बाकी सब लोग पार्टी के ही हैं। पार्टी के सभी विधायकों का हक है कि वे शरद पवार से आकर मिलें। ये कोई बड़ी डील नहीं है।