AIUDF chief Badruddin Ajmal: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि भारत का पैसा वित्त मंत्री के पास है। उन्हें कैसे पता लगेगा कि एक आदमी कितना खर्च करता है?
अजमल ने कहा, “सरकार के किसी भी मंत्री के लिए महंगाई नहीं है। भाजपा सांसदों को अपनी पत्नियों से पूछना चाहिए कि वे किचन कैसे चला रही हैं। सरकार ध्यान दें, नहीं तो 2024 में महंगाई सरकार को खा जाएगी।”
उन्होंने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ी है, कुछ समय पहले महंगाई के नाम पर ही भाजपा सत्ता में आई थी। लेकिन अब उसकी ही सरकार में गरीबों की कमर टूट गई। महिलाएं रसोई नहीं चला पा रही हैं। उन्हें गैस सिलेंडर मिल नहीं रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। सब्जी-दाल, चावल सब के दाम महंगे हो गए हैं। चीजें 100 प्रतिशत से ज्यादा महंगी हो गई हैं।
अजमल ने कहा कि सीतारमण जी तो वित्तमंत्री हैं, वो रिजर्व बैंक की मालिक हैं। उनके पास सारा पैसा है। आखिर उन्हें कैसे पता होगा कि बावर्ची बाजार से कितने पैसे में क्या चीज लाता है। किसी कैबिनेट मंत्री को नहीं पता चलेगा घर कैसे चलता है। उन्हें तो अच्छा खाना मिलता है।
असम में आतंकी माड्यूल पर क्या बोले:
मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने असम में सामने आए आतंकी माड्यूल और मदरसों से हुई मौलानाओं की गिरफ्तारी पर कहा कि ऐसे लोगों से हमें कोई सहानुभूति नहीं है। सरकार को जिधर भी ऐसे लोग मिलें, उन्हें गोली मार देनी चाहिए। अगर मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षक गलत हैं, तो उन्हें हिरासत में लिया जाए और उनकी जांच हो।
उन्होंने कहा, लेकिन ऐसे कुछ लोगों के चलते पूरे मुस्लिम समाज को जिहादी कहना ठीक नहीं है। यह जिहाद नहीं है, यह आतंकवाद है। सरकार को ऐसा करने वालों को रोकना है। इसके लिए अपनी खुफिया जानकारी को मजबूत करना चाहिए।