दिल्ली सहित देश के 19 शहरों की हवा बहुत खराब हो गई है। इसमें नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, मेरठ सहित नौ शहरों की हवा फिर खतरनाक हुई है। प्रदूषण का स्तर गहराता जा रहा है। हवा की गति थमने से दिक्कत बढ़ गई है।

सफर के मुताबिक प्रदूषण शनिवार को भी परेशान करेगा। बागपत, बुलंदशहर, मेरठ, कानपुर, लखनऊ सहित जिन शहरों की हवा खतरनाक स्तर तक प्रदूषित पाई गई है वहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) का स्तर 400 के पार पहुंच गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर की बात करें तो दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, आगरा सहित 19 शहरों की हवा फिर बहुत खराब स्तर तक प्रदूषित हो गई है। इन सभी जगहों पर एक्यूआइ 300 से 400 के बीच है, जबकि सेहत के लिहाज से यह किसी भी सूरत में 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पृथ्वी व विज्ञान मंत्रालय के प्रदूषण निगरानी प्रणाली सफर का कहना है कि सतही स्तर की हवाएं दक्षिण-पश्चिम की ओर कम हैं। वेंटिलेशन की स्थिति कल तक और धीमी होने की संभावना है। जिससे प्रदूषण और सघन हो जाएगा। सफर को सैटेलाइट से मिली तस्वीरों के मुताबिक पराली जलाने की संख्या कुछ अधिक हो गई है।

यह लगभग 302 हो गई है। इसलिए, दिल्ली की हवा में महीन धूल कण में पराली की हिस्सेदारी आज बढ़ कर सात फीसद हो गई है। एक्यूआइ अगले दो दिनों के लिए बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने व और दिन के समय और बिगड़ने का अनुमान है। छह दिसंबर को इसके कुछ सुधरने की उम्मीद है।