Air Marshal AK Bharti: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। वायुसेना ने कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान की तरफ से की गई कार्रवाई ने हमें जवाब देने के लिए मजबूर किया। पाकिस्तान की तरफ से हमारे ऊपर चीनी मिसाइल से हमला किया गया, लेकिन वह हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में नाकाम साबित हुआ। हमारे डिफेंस सिस्टम ने इन मिसाइलों को रास्ते में ही ठिकाने लगा दिया।

एयरफोर्स की तरफ से मीडिया को संबोधित करते हुए एयर मार्शल भारती ने कहा कि हमने केवल आतंकियों को खत्म करने, उनके ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसे अपने ऊपर ले लिया। हमारा उद्देश्य पाकिस्तानी सेना के साथ युद्ध करने या उनके ठिकानों को निशाना बनाने का नहीं था। हमारी तरफ से पहले ही यह बात क्लियर कर दी गई थी। हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तानी सेना ने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वो हमारे मल्टीलेयर सिस्टम को भेदने में नाकाम रहे। हमारे एयर डिफेंस ने पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए तुर्की ड्रोन्स और रॉकेट्स को हवा में ही मार गिराया।

एयर मार्शल भारती ने कहा कि जहां तक टर्की ड्रोन का सवाल है। तो आपने देखा किस तरह के रैकेट्स फोटोग्राफ हमने यहां दिखाए हैं। चाहें वो टर्की ड्रोन हों या फिर और कहीं के ड्रोन हों। हामारे काउंटर यूएस सिस्टम और हमारे ट्रेंड एयर डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं और हमारे देश की जो इंडीजीनस कैपेबिलिटी है उसने दिखा दिया है कि चाहें किसी तरह की टेक्नोलॉजी आ जाए, हम उसको काउंटर करने के लिए तैयार हैं। और मुझे बोलने की ज्यादा जरूरत नहीं है। आपने खुद ही अपनी आंखों से देखा है, हमने क्या इनका (पाकिस्तान) का हश्र किया है।

एयर मार्शल भारती ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने चीनी मूल की पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल सहित उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया , जो अपने लक्ष्य को भेदने में विफल रहे। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा बरामद किए गए मलबे को दिखाते हुए कहा कि आप स्क्रीन पर इसके टुकड़े देख सकते हैं।

‘हम अगले मिशन के लिए पूरी तरह तैयार’, पाक से सीजफायर के बीच सेना की दहाड़

भारती ने कहा कि क्या संदेश दिया जा रहा है तो इसको लेकर मैं रामधारी सिंह दिनकर की पंक्ति याद दिलाऊंगा और आप समझ जाएंगे। वो पंक्ति है- विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’..” तो समझदार के लिए इशारा ही काफी है।

एयर मार्शल ए.के. भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए गए लक्ष्यों की समग्र तस्वीर पेश की। एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं।

यह भी पढ़ें-

भय बिनु होइ न प्रीति… ऑपरेशन सिंदूर का संदेश बताते हुए बोले एयर मार्शल- समझदार के लिए इशारा ही काफी है

‘युद्धविराम की घोषणा पीएम मोदी को करनी चाहिए थी’, कांग्रेस बोली- इस चर्चा में तीसरे के शामिल होने का मतलब नहीं