एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) में साथी महिला यात्री पर पेशाव करने वाले शख्स को उसकी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। आरोपी शंकर मिश्रा अमेरिका बेस्ड फाइनेंशियल सर्विस कंपनी वेल्स फारगो में काम करता था। वह पिछले साल न्यूयॉर्क से एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली आया था। इसी दौरान यह घटना हुई।
वेल्स फारगो ने एक बयान में कहा कि हम अपने कर्मचारियों से पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों अपेक्षा रखते हैं। हम इन आरोपों से परेशान हैं। इस व्यक्ति को वेल्स फ़ार्गो से निकाल दिया गया है। हम जांच में सहयोग कर रहे हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट पर हुए इस हैरान कर देने वाले मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने वेल्स फारगो से संपर्क किया था।
आरोपी के पिता ने बेटे को बताया बेकसूर
वहीं दूसरी तरफ आरोपी के श्याम मिश्रा ने अपने बेटे के खिलाफ मामले को गलत बताया। उन्होने कहा, “मेरा बेटा 30-35 घंटे से सोया नहीं था। डिनर करने के बाद उसने क्रू द्वारा दी गई शराब पी होगी और फिर वो सो गया होगा। जो मुझे समझ आता है वह यह कि उसके उठने के बाद एयरलाइन के स्टॉफ ने उससे पूछताछ की होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि वो ऐसा करेगा। वह 72साल की बुजुर्ग महिला हैं। वह उसकी मां जैसी हैं। वह सिर्फ 34 साल का युवक है। वो ऐसा कैसे कर सकता है? वह शादीशुदा है और उसकी एक बेटी है।” उन्होंने आगे कहा कि महिला ने पेमेंट की डिमांड की थी और वह कर दिया गया। पता नहीं फिर क्या हुआ। हो सकता है कि उसने कुछ डिमांड की हो और वह पूरा न हुई हो, जिससे वह निराश हो। शायद ब्लैकमेलिंग हुई हो, कुछ तो हुआ है।
आरोपी के पिता को दिल्ली पुलिस ने बुलाया
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पिता श्याम मिश्रा को पूछाताछ के लिए बुलाया है। कई कॉल्स किए जाने के बाद भी वो रिस्पांस नहीं दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले से संबंधित दो लोगों से आज मुंबई में पूछताछ की।