दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में बीच हवा में खराबी आने के कारण मंगलवार (6 जून) को उसे रूस के मगादान की ओर डायवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया ने बताया कि विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य थे। फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए जा रही थी तभी अचानक रास्ते में विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आई गई। जिसके बाद पायलट ने विमान को रूस डायवर्ट करना सही समझा।

फ्लाइट में 216 यात्री और 16 चालक दल के सदस्य सवार थे

एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि फ्लाइट में 216 यात्री और 16 चालक दल के सदस्य थे और उसे रूस के मगादान एयर पोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। वहीं, एयर इंडिया के यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को ले जाने के लिए एक राहत विमान बुधवार दोपहर 1 बजे मुंबई से रूस के मगादान के लिए रवाना होगा। इस फ्लाइट में यात्रियों के लिए भोजन और अन्य आवश्यक सामान भी ले जायी जाएगी।

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, “Air India की उड़ान संख्या AEI-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी तभी विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे और उसे रूस के मगादान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है।”

यात्रियों को लेने जाएगा राहत विमान

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि फंसे हुए एयर इंडिया के यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को ले जाने के लिए रूस के मगादान के लिए बुधवार दोपहर 1 बजे मुंबई से एक फेरी फ्लाइट रवाना होगी। यह विकास एयर इंडिया की एक उड़ान के बाद आया है, जो नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की ओर जा रही थी, मंगलवार को इसके एक इंजन के साथ तकनीकी समस्या के बाद मगादान की ओर मोड़ दी गई थी।

मगादान के स्थानीय होटलों में ठहरे हैं यात्री और चालक दल

मगादान के स्थानीय होटलों में सभी यात्रियों और चालक दल को ठहराया गया है। स्थानीय सरकार के अधिकारियों की मदद से सभी यात्रियों को आखिरकार एक अस्थायी आवास में ले जाया गया। रूस में भारत के महावाणिज्य दूतावास, विदेश मंत्रालय (भारत सरकार), स्थानीय ग्राउंड हैंडलर और रूसी अधिकारियों के संपर्क के माध्यम से यात्रियों को सभी सहायता दी जा रही है।

घटना के तुरंत बाद, अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, “हम अमेरिका जाने वाली एक फ्लाइट के बारे में जानते हैं जिसे रूस में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और हम उस स्थिति पर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। मैं यह नहीं बता सकता हूं कि कितने अमेरिकी नागरिक इस फ्लाइट पर सवार थे।”

कहां है मगादान?

मगादान पूर्वोत्तर रूस में ओखोटस्क सागर के तट पर स्थित है और ओब्लास्ट के प्रशासनिक केंद्र के अंतर्गत आता है। दिल्ली से मगादान के लिए फ्लाइट की औसत अवधि 23 घंटे 45 मिनट है। हर हफ्ते कम से कम 11 फ्लाइट दिल्ली और मगादान के बीच यात्रा की सुविधा प्रदान करते हैं।