एयर इंडिया ने गुरुवार को उनके स्टाफ से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ब्लैक लिस्ट कर दिया है। सांसद ने खुद कबूल किया था कि उन्होंने एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर को ’25 बार’ सैंडल मारे थे और प्लेन से गिराने की कोशिश की थी। एयर इंडिया अधिकारी ने न्यूज एजंसी आईएएनएस को पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें (सांसद को) को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश तुरंत प्रभार से जारी कर दिया गया है। हालांकि कितने समय के लिए किया गया है इसका अभी पता नहीं लग पाया है। एयरलाइन ऐसे यात्रियों की सूची भी बना रही है जिन्हें उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी। कई इंटरनेशनल और भारत की कुछ प्राइवेट एयरलाइंस में सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक लिस्ट तैयार की जाती रही है। हालांकि यह पहली बार है जब नेशनल एयरलाइंस ने ऐसा कोई कदम उठाया हो।

सांसद ने कहा कैसे नहीं जाने देंगे:

शिवसेना सांसद ने इस मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें अपनी गलती को कोई पछतावा नहीं है। रवींद्र गायकवाड़  ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “माफी नहीं मांगूगा, मेरी गलती नहीं है। वो आकर मुझसे माफी मांगे।” ब्लैकलिस्ट किए जाने की बात पर सांसद ने कहा कि वो आज भी एयर इंडिया की फ्लाइट से ही जाएंगे। सांसद ने कहा, ” पुणे जाने के लिए आज मेरी 4.15 बजे की फ्लाइट है और मैं उसी फ्लाइट से जाउंगा।”

इंडिगो ने किया एयर इंडिया का समर्थन

बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि उड़ान के दौरान गलत व्यवहार करने वाले यात्रियों पर रोक के किसी भी कदम का वह समर्थन करेगी। इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा, ‘‘हम ऐसी किसी सूची का समर्थन करेंगे।’’ फिलहाल एयरलाइंस में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। बाजार भागीदारी के हिसाब से इंडिगो घरेलू बाजार की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इंडिगो की उड़ानों पर भी यात्रियों द्वारा अनुशासन तोड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।’