AIMIM नेता वारिस पठान के एक हालिया बयान पर हंगामा हो गया है। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान वारिस पठान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि “15 करोड़ 100 करोड़ के ऊपर भारी पड़ेंगे, ये याद रखना। आजादी हमारा हक है और इसे छीनकर लेंगे”। एआईएमआईएम नेता के इस बयान की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। हालांकि मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा ने वारिस पठान का समर्थन किया है।

दरअसल आज तक न्यूज चैनल पर वारिस पठान के बयान को लेकर डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा भी बतौर पैनलिस्ट जुड़ीं थी। जब एंकर ने उरुशा राणा से वारिस पठान के बयान को लेकर सवाल किया और पूछा कि उनका इस पर क्या कहना है?

इसके जवाब में उरुशा राणा ने कहा कि वह इससे बिल्कुल सहमत हूं क्योंकि आजादी हमारा हक है और कोई हमसे आजादी छीन नहीं सकता है। उरुशा ने आरोप लगाते हुए कहा कि “ये बीजेपी-आरएसएस हमें गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वह कभी तीन तलाक ले आते हैं, कभी कोई और चीज ले आते हैं। वो कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, लेकिन किसी का विकास नहीं हुआ और हालात बद से बदतर हो गए हैं।”

बता दें कि वारिस पठान ने कर्नाटक के कलबुर्गी में सीएए के विरोध में आयोजित हुई एक जनसभा के दौरान विवादित बयान दिया था। वारिस पठान ने कहा कि “वो कहते हैं कि हमने अपनी बहू-बेटियों को आगे किया हुआ है- अभी तो सिर्फ शेरनियां आगे आयी हैं और तुम्हें पसीनें छूटने शुरू हो गए हैं। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब साथ आ गए तो क्या होगा। 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी पड़ेंगे। ये याद रखना।”

हालांकि बयान पर हंगामा बढ़ता देख वारिस पठान ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। वारिस पठान ने अपने बयान पर माफी मांगने से भी इंकार किया है और भाजपा नेताओं पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया।

वहीं वारिस पठान के बयान की भाजपा नेताओं द्वारा तीखी आलोचना की जा रही है। इनके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी एआईएमआईएम के नेता के बयान की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।