यूपी के कुशीनगर में भाजपा की जीत का जश्न मनाने वाले मुस्लिम शख्स बाबर की हत्या के मामले में प्रदेश की सरकार सख्त नजर आ रही है। बता दें कि इस हत्या को लेकर सीएम योगी ने शीघ्र जांच करने के आदेश दिये हैं। वहीं इस मुद्दे पर टीवी डिबेट में भाजपा और अन्य दलों के बीच भी तीखी बहस देखने को मिल रही है।
निजी न्यूज चैनल आजतक पर हो रही एक डिबेट में एंकर ने तंज कसते हुए AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान से सवाल किया कि आखिर कुशीनगर मामले में ओवैसी ने अभी तक एक भी ट्वीट नहीं किया है। बताइये अखलाक और बाबर में क्या फर्क है? इसपर वारिस पठान ने अपना बचाव करते हुए कहा कि हम पहले से इस तरह की हिंसा का खंडन करते हैं, जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनपर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वारिस पठान ने सवाल किया कि इस तरह का नफरत का बीज किसने बोया? उन्होंने कहा कि यह बीज आरएसएस और भाजपा द्वारा बोया गया है। आज देश में एक मुसलमान की जान की कीमत गाय से भी कम हो गई है। इसपर एंकर ने वारिस पठान को टोकते हुए कहा कि आपने बाबर और अखलाक में फर्क नहीं बताया? एंकर ने कहा कि दरअसल अगर बाबर का राजनीतिक झुकाव भाजपा के खिलाफ होता तो उसकी मौत पर सुबह से ही असदुद्दीन ओवैसी मौर्चा संभाले होते।
वहीं डिबेट में शामिल राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने कहा कि अगर इसी मामले में किसी भाजपा के कार्यकर्ता ने जश्न के जोश में किसी सपा समर्थक को मारा होता तो क्या होता? तब हंगामा हो जाता लेकिन आज सब चुप हैं। उन्होंने कहा कि इस मौत पर इन लोगों को कोई संवेदना नहीं है। सिर्फ कड़ी निंदा करके पल्ला झाड़ लिया।
क्या है मामला: गौरतलब है कि बीते 20 मार्च को कुशीनगर में एक मुस्लिम युवक बाबर की भाजपा का प्रचार करने और भाजपा की जीत पर मिठाई बांटने को लेकर पिटाई कर दी गई थी। इतना ही नहीं पिटाई के बाद बाबर को छत से फेंका गया। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। वहीं जब युवक का शव उसके गांव पहुंचा तो लोगों ने आक्रोशित होकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।