अलवर में 2 साल पहले मॉब लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी। पुलिस ने उनके दो बेटों के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की है। पहलू के खिलाफ ही चार्जशीट दायर करने से यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। एआईएमआईए अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी के जैसा बताते हुए मुस्लिमों से सतर्क रहने के लिए कहा।
उन्होंने ट्वीट किया ‘कांग्रेस सत्ता में आने के बाद बीजेपी जैसी बन जाती है, राजस्थान के मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए। उन लोगों और संस्थाओं को नकार देना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी की दलाल हैं। उन्हें अपना राजनीतिक मंच विकसित करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि सत्तर साल बहुत होते हैं कृपया अब या बदल जाइए।’ वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि ‘यह चार्जशीट बीजेपी सरकार के दौरान हुई जांच के आधार पर दाखिल की गई है।’
बता दें कि चार्जशीट में खान और उनके बेटों इरशाद (25) और आरिफ (22) पर राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट, 1995 और रूल्स 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोप तय किए गए हैं। यह चार्जशीट 29 मई को बहरोड़ में एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई थी।
पहलू पर आरोप था कि वह राजस्थान सरकार की बिना इजाजत के बहरोड़ में गाय लेकर गुजर रहा था। पहलू खान पर हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर आई लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भाजपा ने चार्जशीट पर कहा है कि पहलू और उनके दोनों बेटे आदतन अपराधी हैं। पूर्व विधायक और भाजपा नेता ज्ञानदेव अहूजा ने कहा कि घटना के वक्त स्थानीय लोगों ने वाहन को पकड़ा था इसमें वह गायों की तस्करी कर रहे थे। जिसके बाद भीड़ ने उन्हें नहीं पीटा बल्कि पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हुई।