ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी नेता अजीत पवार पर बिना उनका नाम लिए निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि ‘हालात अब बदल चुके हैं और अब हम आपकी बात हरगिज नहीं सुनेंगे और अगर बात होगी तो बराबरी की कुर्सी पर बैठकर बात होगी।’ दरअसल एनसीपी नेता अजीत पवार ने एआईएमआईएम के नवनिर्वाचित विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को फोन कर मिलने के लिए मुंबई बुलाया था।
इस मामले पर एक जनसभा के दौरान बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि “मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस के लोगों को कहना चाहूंगा कि खबरदार, तुम दोबारा हिम्मत नहीं करना मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को फोन करके कहने के लिए कि मुंबई आकर मिलो। याद रखो, अब हालात बदल चुके हैं, हम तुम्हारी बात हरगिज नहीं सुनेंगे, तुम किसी बड़े लीडर के भतीजे होगे, किसी के बाप की औलाद होगे।”
“अब हम तुम्हारी बात नहीं सुनने वाले, अगर तुम हमसे बात करना चाहोगे, तो तुम और हम बराबरी की कुर्सी पर बैठकर बात करेंगे। अब वो जमाना चला गया, जब तुम किसी को फोन करके बुलाते थे, अब तुम्हारा फोन भी काम नहीं करेगा और हमारा कनेक्शन 5जी से भी ज्यादा तेज है।”
हालात अब बदल चुके है अजित पवार। अब हम आपकी बात हरगिज़ नहीं सुनेंगे। अगर बात होगी तो दोनों बराबरी की कुर्सी पर बैठ कर बात करेंगे – @asadowaisi pic.twitter.com/kpV7mFWSkB
— AIMIM (@aimim_national) November 3, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। भाजपा और शिवसेना के गठबंधन के बीच सीएम पोस्ट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। ऐसी खबरें भी हैं कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर भी महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है। बता दें कि विधानसभा चुनावों में शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने 170 विधायकों के समर्थन की बात कही है। बता दें कि एआईएमआईएम को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 2 सीटें मिली हैं।