AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह अल्लाह के सिवाय किसी से नहीं डरते हैं। हैदराबाद से सांसद ने लोगों को भी सलाह दी कि वे न तो पीएम मोदी से डरें और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से डरें। वे सिर्फ और सिर्फ ऊपर वाले से डरें। एआईएमआईएम चीफ ने ये बात बुधवार को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर कहीं।
ओवैसी ने 36 सेकेंड्स का एक वीडियो शेयर करते हुए X हैंडल पर लिखा, “हम सिर्फ जमीन-ओ-आसमान को बनाने वाले से से डरते हैं, बाकि किसी से भी नहीं डरते हैं।”
‘न मोदी से डरना, न शाह से डरना’- असदुद्दीन ओवैसी
इस दौरान उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर की जिसमें वह जनसभा के दौरान कहते नजर आए, “हम सिर्फ जमीन-ओ-आसमान को बनाने वाले से डरते हैं बाकि किसी से भी नहीं डरते हैं। जो मैं गुनहगार हूं, खताकार हूं, सियाकार हूं। मैं क्या हूं, मेरे रब को मालूम मगर मैं सिर्फ अल्लाह से डरता हूं और तुमको भी बोलने आया हूं कि न मोदी से डरना, न शाह से डरना और न हुकूमत से डरना। किसी से नहीं डरना। सिर्फ अल्लाह से डरना।”
AAP पर भी साधा था ओवैसी ने निशाना
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को RSS का छोटा रिचार्ज बताया। दरअसल, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ आयोजित करने का फैसला किया था। जिसके बाद ओवैसी ने दावा किया कि यह फैसला 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते लिया गया।
ओवैसी ने कहा, “आरएसएस के छोटा रीचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये फैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया।”
एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा, “आपको याद दिला दूं कि इन लोगों ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था कि वो सिर्फ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है के इन्हें इंसाफ से परहेज है। संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं। हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फलाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मजबूत करते रहो वाह।”