Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तीसरे फेज की वोटिंग के लिए महज एक दिन का ही समय बचा है। राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच, एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद लोकसभा उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुलिस और इलेक्शन कमीशन को तेलंगाना के सभी मतदान केंद्रों पर फोकस करना चाहिए।
ओवैसी ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाने चाहिए। केवल हैदराबाद के मतदान केंद्रों पर ही क्यों ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। निजामाबाद, आदिलाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, करीमनगर और महबूबनगर पर ज्याददा फोकस क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त करा देंगे। उन्होंने कहा कि हम यहां पर मोदी और अमित शाह को हराएंगे।
पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर क्या बोले ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा था कि क्या एक प्रधानमंत्री को यह शोभा देता है कि वे यह बात कहें कि हिंदू महिलाओं के गले से मंगलसूत्र को छीनकर मुसलमानों को देने की साजिश रची जा रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी पीएम मोदी के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मस्जिद की तरफ सांकेतिक तीर बनाने का काम करके बीजेपी नेता ने खुद का पर्दाफाश किया है। साथ ही, ओवैसी ने कहा बीजेपी की प्रत्याशी माधवीलता अभी नई-नई आई हैं, उन्हें जानकारी नहीं है। वे गलत बाते कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से है। उन्होंने कहा कि मेरे सामने कोई भी चुनौती नहीं है।
तेलंगाना में कब होगी वोटिंग
तेलंगाना में लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर 13 मई को एक ही चरण में वोटिंग होगी। सभी पार्टियों के लिए तेलंगाना काफी अहम रहने वाला है क्योंकि यहां से लोकसभा की 17 सीटें निकलती हैं। अधिसूचना जारी होने की तारीख 18 अप्रैल रहने वाली है, वही तेलंगाना के लिए नामांकन दाखिल करने की उम्मीदवारों की तारीख 25 अप्रैल है। इसी तरह 26 अप्रैल तक नामांकन की जांच की जाएगी और अगर किसी उम्मीदवार को अपने नामांकन वापस लेना है तो 29 अप्रैल तक ऐसा कर सकता है।