बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर जाकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के मिलने पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। हैदराबाद सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और बीजेपी अध्यक्ष की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्यों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की है? उन्होंने मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है। ओवैसी ने कहा कि देश जानना चाहता है कि क्या बातचीत हुई? उन्होने पूछा कि जब एनएसए सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष से मिल सकते हैं तो अन्य पार्टियों के अध्यक्षों से क्यों नहीं मुलाकात कर जानकारी दे सकते हैं?

बता दें कि आज (19 जून) सुबह अजित डोभाल ने अमित शाह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि दोनों के बीच कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई है। बीजेपी अध्यक्ष से मिलने के बाद डोभाल गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्रालय के भी अधिकारी मौजूद थे। अमित शाह और अजित डोभाल के बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका है लेकिम माना जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर खासकर घाटी में बढ़ते आतंक पर कोई ठोस कदम उठा सकती है। संभवत: इसी मुद्दे पर और कश्मीर का हालात पर दोनों के बीच चर्चा हुई है।

बहरहाल ये बैठक अहम मानी जा रही है। बता दें कि इस बैठक के बाद बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इसके बाद सरकार के अल्पमत में आ जाने की वजह से सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। बीजेपी ने समर्थन वापसी का एलान करते हुए कहा कि राज्य में आतंकी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि राज्य सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था का पालन करने में नाकाम रही है। पीडीपी के दबाव पर भारत ने रमजान के महीने में एकतरफा सीजफायर किया था। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमले जारी रहे, जिसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए।