AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा प्रहार किया है। उन्हें बुधवार को मीडिया से कहा कि हम अमेठी नहीं गए तो ‘दूल्हे भाई’ अपनी सीट हार गए, स्मृति ईरानी ने उन्हें उनकी ‘दादा-बाबा’ की सीट पर मात दे दी। अगर हम वहां प्रचार करने जाते तो कांग्रेस पार्टी कितना रोती।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हम अमेठी प्रचार करने नहीं गए तो ‘दल्हे भाई’ हार गए, अपने दादा-बाबा की सीट हार गए। अगर गए तो कितना रोएंगे। अमेठी नहीं गए तो स्मृति ईरानी ने उनको हरा दिया। अपने दादा-बाबा की सीट तुम उसको नहीं बचा पाए। हम नहीं गए तो अमेठी हार गए।”
AIMIM चीफ इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आगे प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव इसलिए जीते क्योंकि मुस्लिम लीग ने वहां पर उनको 35 फीसदी मुस्लिम वोट डलवाए। उन्होंने आगे कहा, “असल भारत की सियासत ये है..कांग्रेस पार्टी के पास अगर कुछ वोटर बचा है तो वो मुसलमान बचा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी हमारी मुस्लिम लीडरशिप की बात से परेशान होती है।”
कांग्रेस उम्मीदवार अजहरुद्दीन को बताया नाकाम नेता
असदुद्दीन ओवैसी ने जुबली हिल्स विधानसभा से कांग्रेस कैंडिडेट मोहम्मद अजहरुद्दीन को एक “नाकाम नेता” बताया और उम्मीद जताई कि मतदाता उनकी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। ओवैसी ने खंडित जनादेश की बात से इनकार करते हुए राज्य में BRS सरकार की वापसी का दावा किया।
अजहर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो एक असफल नेता हैं। मुरादाबाद यूपी से उन्हें जीत तो मिली, लेकिन उन्होंने इलाके के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने पलटकर भी नहीं देखा। चुनाव के बाद संभावित नतीजे पर ओवैसी ने कहा, ”मुझे पूरा यकीन है कि इस चुनाव के बाद केसीआर लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। तेलंगाना के लोग बहुत बुद्धिमान हैं।”