गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी का 84वां दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है। मंगलवार को शुरू हुए अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चार घंटे चली। आखिरी दिन आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने एक बार फिर से जाति जनगणना को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि देश में जाति जनगणना कराना जरूरी, तेलंगाना में हमारी पार्टी ने इसका रास्ता दिखाया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एआईसीसी अधिवेशन में कहा, “हम उस दीवार को गिरा देंगे जो एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत तक सीमित कर रही है।”
कहां गई 56 इंच की छाती- राहुल गांधी
इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, “बांग्लादेश के राष्ट्रपति उल्टे बयान देता है और नरेंद्र मोदी उसके बगल में बैठे हैं, एकदम चुप, एक शब्द नहीं निकलता मुंह से। कहां गई 56 इंच की छाती?” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, “एक बार इंदिरा गांधी से किसी ने पूछा Do you lead left or right? मतलब आप दाएं लीड करती हैं या बाएं? जिसका जवाब देते हुए इंदिरा जी ने कहा था, मैं भारत की प्रधानमंत्री हूं, मैं ना दाएं लीड करती ना बाएं, बीच में सीधी खड़ी रहती हूं।” राहुल ने आगे कहा, “हमारे नए प्रधानमंत्री ये सीधा सामने माथा टेक देते हैं।”
राहुल गांधी बोले- भारत में आर्थिक तूफान आने वाला है
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने नई ट्रैरिफ की घोषणा की। लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा, आज तक वह गायब हैं जनता का ध्यान यहां न चला जाए इसलिए संसद में दो दिन ड्रामा चलाया। लेकिन, सच्चाई यह है कि आर्थिक तूफान आने वाला है, इससे करोड़ों लोगों को नुकसान होगा।” राहुल गांधी ने आगे कहा, “क्या आपने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गले मिलते हुए तस्वीर देखी है? राष्ट्रपति ट्रंप, जिन्हें पीएम मोदी अपना दोस्त कहते हैं, ने आदेश दिया कि इस बार वे गले नहीं मिलेंगे, इस बार मैं नए टैरिफ लगाऊंगा। लेकिन, पीएम मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा। हकीकत यह है कि भारत में एक वित्तीय तूफान आने वाला है।”
पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
‘RSS की विचारधारा संविधान के खिलाफ’
राहुल गांधी ने AICC अधिवेशन के दौरान कहा, “RSS की विचारधारा संविधान के खिलाफ है। वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। वे भारत की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण करना चाहते हैं और देश का पैसा अंबानी अडानी को सौंपना चाहते हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है। हमारे दलित नेता टीका राम जूली के मंदिर जाने के बाद, उनके जाने के बाद भाजपा नेताओं ने मंदिर की सफाई करवाई, यह हमारा धर्म नहीं है।”
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि आने वाले समय में दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों को भी निशाना बनाया जाएगा। राहुल गांधी ने दावा किया कि आरएसएस से जुड़ी पत्रिका ‘आर्गेनाइजर’ में ईसाइयों की भूमि को निशाना बनाने की बात की गई है और आगे सिख समुदाय के साथ भी ऐसा होगा।
देश भारतीय जनता पार्टी से तंग आ गया है- राहुल
राहुल गांधी ने दावा किया देश भारतीय जनता पार्टी से तंग आ गया है और बिहार के विधानसभा चुनाव में यह दिखेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, “आने वाले समय में बदलाव होने वाला है, लोगों का मूड दिख रहा है।” उन्होंने यहां पार्टी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी से तंग आ चुकी है और अब बदलाव होने वाला है। पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
