तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुकेंदु शेखर रॉय को दुर्व्यवहार के चलते राज्य सभा से निकाल दिया गया। वे सोमवार को दिनभर सदन से बाहर रहेंगे। टीएमसी सांसद अागुस्ता वेस्टलैंड डील घोटाला मामले में बहस की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। राज्य सभा सभापति हामिद अंसारी ने कहा,’वे नियम 255 के तहत दिनभर राज्य सभा से बाहर रहेंगे।’ इस आदेश के बाद तृणमूल के अन्य सांसद भी संदन से बाहर चले गए।
सुकेंदु रॉय की मांग थी कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अागुस्ता वेस्टलैंड मामले में तुरंत बयान दें। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बहस की बात की। बता दें कि रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा था कि वे बुधवार को इस मामले में बयान देंगे। लेकिन टीएमसी सांसद नहीं मानें और वे सोमवार को ही बयान की मांग करने लगे।
शून्य काल के दौरान रॉय ने पूछा कि 12 वीवीआईपी हैलीकॉप्टर्स की डील में किस-किसने घूस ली। उन्होंने कहा,’रक्षा मंत्री को बयान देना होगा। सरकार चुप क्यों हैं। ये एपी और गांधी कौन है। शशिकांत कौन है। सरकार को उनकी पहचान सामने लानी चाहिए। इसके बाद रॉय ने नोटिस देकर शून्यकाल को स्थगित अगुस्ता मामले में बहस की मांग की। उन्होंने वैल में आकर नारेबाजी भी की।