कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को ग्वालियर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब पीएम मोदी ने विमुद्रीकरण (Demonetisation) लागू किया तो कांग्रेस ने कहा कि उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जब उन्होंने जीएसटी लागू किया, तो लोगों ने कहा कि उनकी सरकार वापस नहीं आएगी, लेकिन 2019 के चुनावों में लोगों ने उन्हें पिछले चुनावों की तुलना में अधिक सीटों के साथ दूसरी बार प्रधानमंत्री बना दिया।

उन्होंने कहा कि जब देश के एक कोने में पंजाब के किसानों को गुमराह करने और आंदोलन करने का प्रयास किया जा रहा है, तो नरेंद्र मोदी सरकार के खेत कानूनों का समर्थन देने के लिए रीवा, सागर, ग्वालियर, उज्जैन और अन्य स्थानों में लोग जुट रहे हैं। बोले कि मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।