देश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ वाहनों और ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। इस बीच बीजेपी आईटी सेल अध्यक्ष अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि देश में इस समय जो स्थिति है, उसकी स्क्रिप्ट मई में राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में लिखी गई थी।

अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर अमित मालवीय ने लिखा, “राहुल गांधी ने कांग्रेस के चिंतन शिविर से देश को चेतावनी दी थी, लंदन में इसी बात को दोहराया था। यूपी में पुलिस ने सेना में भर्ती होने वाले नौजवान बनकर तोड़-फोड़ करने वाले जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें कई कांग्रेस के नेता हैं। आग लगाई जा रही है।”

अमित मालवीय के शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, “अब ये लड़ाई शुरू हुई है। आने वाले समय में आपको दिखेगा कि हिंदुस्तान में आग लगेगी।”

कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद राहुल गांधी पिछले दिनों लंदन में थे। यहां एक सम्मेलन में भारत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में हर जगह केरोसिन छिड़क दिया गया है, एक चिंगारी से आग भड़क सकती है।

सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन: बीजेपी आईटी सेल अध्यक्ष के सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। जैंगो बेचैन (@DjangoJaamfaad) नाम के यूजर ने लिखा, “तो आपलोग क्या कर रहे हो? सरकार तो आपकी है ना? रोते ही रहोगे या कोई एक्शन भी लोगे? आप CAA में फेल हुए, किसान आंदोलन में फेल हुए, 26 जनवरी पर फेल हुए, बंगाल में फेल हुए। नूपुर शर्मा पर फेल हुए, अग्निपथ स्कीम पर फेल होते दिख रहे हो। कुछ करो निकम्मों।”

फुरखान (@furkhan45541014) नाम के एक यूजर ने लिखा, “कांग्रेस के नेता हैं आग लगाने में तो उनके घर बुल्डोज़र क्यों नही चला रहे हो?? इतनी हिंसा के बावजूद अपने बच्चे हैं बोलकर क्यों छोड़ा जा रहा है? कहां गए बुल्डोज़र सरकार? क्यों गैंगस्टर, यूएपीए, एनएसए क्यों नहीं लगा रहे हो?” नरसिम्हा (@Svathyam) ने लिखा, “आप और आपकी सरकार क्या कर रहे हैं? बस उस आग को भड़का रहे हैं।”