अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे देश भर में प्रदर्शन हो रहा है। जिसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड करने का देश के विरुद्ध जिहाद चल रहा है। ये सब जिहादी कर रहे हैं। इस पर एंकर ने प्रेम शुक्ला से कहा कि आप वही नैरेटिव चला रहे हैं, जो पंजाब से किसान आए थे उनको आंतकी, खालिस्तानी कहा गया। उन्होंने कहा कि अब जो अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं तो उनको जिहादी बता दो।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि युवाओं की सभी बताएं समझा जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी भी मुद्दे पर लोगों और युवाओं को भड़काने का काम करती है। उन्होंने कहा कि जो विपक्ष के बहकावे में आकर आगजनी और हिंसा कर रहे हैं। हिंसा के विरुद्ध जिनके खिलाफ सबूत मिल जाएगा। वो खुद सेना में जाने से दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा- शर्म करो भाजपाइयों, कल तक किसान तुम संघियों के लिए खालिस्तानी था। आज देश के करोडों युवा तुम्हारे लिए जिहादी हो गया – लानत है तुम सब पर।

अग्निपथ योजना के खिलाफ जंतर मंतर पर रविवार(19 जून, 2022) को कांग्रेस के नेता जमा हुए। इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश जल रहा है और प्रधानमंत्री ने योजना की तारीफ करने में अपनी पीआर टीम लगा दी है। सरकार को यह योजना वापस लेनी चाहिए। सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सत्याग्रह के मायने नहीं बदलते हैं। जब भी आप सत्य के लिए खड़े होंगे, सच्चे मन से करेंगे वो सत्याग्रह कहलाएगा। सत्याग्रह लोकतंत्र से जुड़ा है। सत्यमेव जयते! सचिन पायलट ने कहा कि बड़ा मुश्किल समय है सरकार ने ये सोच लिया है न किसी की सुनेंगे ना देखेंगे बस लोगों पर थोप देंगे। हिंसा किसी चीज का जवाब नहीं, शांति की अपील है, लेकिन लोगों के मन में जो आक्रोश है वो सरकार को सोचना होगा।

अग्निपथ’ को लेकर छिड़े विवाद के बीच पीएम मोदी ने कहा कि कुछ फैसले शुरुआत में अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन समय गुजरने के साथ यह फायदेमंद होंगे और राष्‍ट्र निर्माण में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सुधार का मार्ग ही हमें नए लक्ष्यों और नए संकल्प की ओर ले जा सकता है। हालांकि पीएम मोदी ने इस दौरान ‘अग्निपथ’ योजना का सीधे तौर पर कोई जिक्र नहीं किया। पीएम मोदी बेंगलुरु में कई विकास योजनाओं की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे।