Agneepath Protest : अग्निपथ योजना को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिपरिषद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर अग्निपथ योजना को वापस लेने की बात कही है। इसमें कहा गया कि व्यापक जनहित और युवाओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस लिया जाना चाहिए।
वहीं बिहार में बीते चार दिन से हिंसक प्रदर्शन जारी है। इस बीच केंद्र सरकार ने बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत 10 भाजपा नेताओं को सीआरपीएफ द्वारा ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
वहीं इस योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा शासित प्रदेशों ने अग्निवीरों के लिए रियायतों की घोषणा की है। बता दें कि इस योजना के विरोध को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों को नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। वहीं इससे पहले गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की थी।
गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि, ‘‘गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीरों’ को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है। इसके अलावा, ‘अग्निवीरों’ के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।’’
जहां उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस में शामिल करने की घोषणा की है वहीं कर्नाटक ने भी अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि भावी अग्निवीरों को राज्य पुलिस में सेवा करने का मौका मिलेगा। मैं इस योजना का विरोध करने के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शनों की निंदा करता हूं।
खेल मंत्रालय भी कर रहा है विचार: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं से कहा कि जो पीटी टीचर बनना चाहते हैं उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होगी। विभिन्न राज्यों में 15 लाख पीटी टीचरों के पद रिक्त हैं। हम इस दिशा में भी सोच रहे हैं।
स्कीम नहीं होगी वापस: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा है कि सरकार इस स्कीम को वापस नहीं लेगी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि अग्निपथ योजना सभी हितधारकों के साथ विचार परामर्श करने के बाद लाई गई है। इसे वापस करने की कोई बात ही नहीं है। इस योजना को मनीष तिवारी जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है।
पूर्व सेना प्रमुख व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान: पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सरकार की अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए News18 को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि लोगों को हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है। इस योजना के विरोध में हिंसा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति जलाने के लिए लोगों को 500 रुपये दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन हिंसक विरोधों को विपक्षी दलों द्वारा उकसाया और प्रेरित किया जा रहा है। जो असली जरूरतमंद व्यक्ति है वो हमारी बात सुनेगा।
एयर चीफ मार्शल क्या बोले: इस योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि इस तरह की हिंसक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने हड़ताल में भाग लेने वाले रक्षा नौकरी के उम्मीदवारों को आगाह करते हुए कहा कि प्रदर्शन करने वालों को इसके लिए आगे बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
एयर चीफ मार्शल ने कहा, “हम इस तरह की हिंसा की निंदा करते हैं। यह समाधान नहीं है। हिंसा में शामिल लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन में दिक्कत होगी।
बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में यूपी के जौनपुर से लेकर बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारी छात्रों ने आगजनी और तोड़फोड़ की। कुछ जगहों पर उन्होंने ट्रकों और बसों में आग लगा दी। दानापुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के कारण रेलवे को 200 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों को आग के हवाले कर दिया।
Agneepath Protest: देश के कई राज्यों में एक तरफ अग्निपथ स्कीम का विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्रालय, CAPFs और असम राइफल्स में इस स्कीम के तहत अग्निवीरों को भर्ती के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने की घोषणा की गई है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अग्निपथ योजना को स्थगित करने और युवाओं की आशंकाओं पर विचार करने का अनुरोध किया है।
अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है। जिसमें कहा गया है कि व्यापक जनहित और युवाओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस लिया जाना चाहिए।
अलीगढ़ के SSP कलानिधि नैथानी ने शनिवार की शाम में बताया कि शुक्रवार को उपद्रव की सूचना मिली थी। शाम 4 बजे तक फ्लैग मार्च निकाल कर स्थिति नियंत्रण में कर ली गई थी। इस मामले में 4 FIR दर्ज़ हुई थी। इसके आधार पर सुबह तक 35 लोगों के गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया। अब तक लगभग 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के ग्रुप्स की जांच की जा रही है। कुछ लोगों को चिन्हित कर गिरफ़्तार किया गया है। आज 9 कोचिंग संचालकों को जेल भेजा गया है। इन लोगों ने उम्मीदवारों को भड़काया था।
सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से राजस्थान के कोटा जिले में एक महीने तक धारा-144 लगाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि कोटा जिला कलेक्टर हरीमोहन मीणा ने शनिवार को धारा-144 लगाने का आदेश जारी किया। यह आदेश रविवार 19 जून को सुबह 6 बजे से से 18 जुलाई की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शनिवार को बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत भाजपा के 10 नेताओं और विधायकों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार में भाजपा ऑफिस में आग लगा दी गई थी। इसके अलावा डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर भी हमला किया गया।
उत्तर प्रदेश और MP की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस में शामिल करने की घोषणा की है तो वहीं कर्नाटक ने भी अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि भावी अग्निवीरों को राज्य पुलिस में सेवा करने का मौका मिलेगा। मैं इस योजना का विरोध करने के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शनों की निंदा करता हूं।
बिहार के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) संजय सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर अब तक 3 दिनों में 130 FIR दर्ज़ की गई हैं और लगभग 620 लोगों की गिरफ़्तार किया गया है। आज 140 लोगों की गिरफ़्तार किया गया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा है कि सरकार इस स्कीम को वापस नहीं लेगी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि अग्निपथ योजना सभी हितधारकों के साथ विचार परामर्श करने के बाद लाई गई है। इसे वापस करने की कोई बात ही नहीं है। इस योजना को मनीष तिवारी जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है।
पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सरकार की अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है। इस योजना के विरोध में हिंसा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति जलाने के लिए लोगों को 500 रुपये दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन हिंसक विरोधों को विपक्षी दलों द्वारा उकसाया और प्रेरित किया जा रहा है। जो असली जरूरतमंद व्यक्ति है वो हमारी बात सुनेगा
मिर्जापुर के ज़िलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर ने जानकारी दी कि कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कुछ लड़कों ने बस पर पत्थर फेकें। हालांकि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई है। हम मौके पर मौजूद हैं और हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अभी मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
एयर चीफ मार्शल ने वीआर चौधरी प्रदर्शनकारियों को आगाह करते हुए कहा, “हम इस तरह की हिंसा की निंदा करते हैं। यह समाधान नहीं है। हिंसा में शामिल लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन में दिक्कत होगी।”
बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, “रक्षा मंत्री जी ने कहा कि डिफेंस के 16 पब्लिक सेक्टरों में 10% आरक्षण अग्निवीरों को मिलेगा। कल भी गृह मंत्री ने कहा कि सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स में भी अग्निवीरों को स्थान मिलेगा। ये योजना, युवाओं को ज्यादा मौका मिले इसके लिए है और जो लोग गलतफहमी पैदा कर रहे हैं उन्हें अब इसका अवसर नहीं दिया जाएगा।”
उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली 18 जून को अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेनों के निरस्त किए जाने संबंधी जानकारी
रक्षा मंत्री कार्यालय ने कहा है कि जो अपेक्षित पात्रता मानदंड को पूरा करेंगे उन 'अग्निवीरों' के लिए रक्षा मंत्रालय में 10% रिक्तियों को आरक्षित किया जाएगा।
अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अग्निपथ योजना युवकों के लिए सही नहीं है। साथ ही साथ देश के हित में भी नहीं है। अगर आप एक युवक को 4 साल की ट्रेनिंग देने के बाद उसे घर भेज देते हैं तो वो युवक अब क्या करेगा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो नौजवान चार वर्ष सेना में सेवा देने के बाद बाहर निकलेंगे उन्हें आजीवन अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि इन अग्निवीरों की सैनिक सेवा समाप्त होने के बाद कई सरकारी विभागों में चयन के लिए उन्हें प्राथमिकता दिए जाने की घोषणा हो चुकी है। यदि वे कोई और काम करना चाहेंगे तो उन्हें सस्ती दर पर कर्ज की भी सुविधा प्रधान की जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं को भड़काने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निपथ योजना पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा, “फौज को इस योजना की सख्त जरूरत है क्योंकि हमारी फौज और युद्ध प्रकृति बदलती जा रही है। इसके तहत हमें नए जोश और नए विचार वाले युवकों की जरूरत है। इस योजना से कई लोगों को सेना में 4 साल सेवा करने का अवसर मिलेगा।”
CPRO, पूर्वी रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन के कारण पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से आने वाली छ: और बिहार के शहरों से आने वाली 2 ट्रेनों समेत 8 ट्रेनें 18 जून को रद्द कर दी गई हैं।
ASP दानापुर अभिनव धीमन ने कहा, “कल के उपद्रव के बाद काफी संख्या में फोर्स तैनात किए गए हैं। RAF और राज्य सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज कल जैसी घटना नहीं होगी। जो वीडियो फुटेज है उसमें उपद्रवी चिह्नित हुए हैं उनकी पहचान की जा रही है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी रक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि आठ वर्षों से भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का लगातार अपमान किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।”
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि देश की संवेदनशील सीमाओं और समान रूप से चुनौतीपूर्ण आंतरिक खतरों के मद्देनजर उच्च स्तर की संचालात्मक तैयारियों की जरूरत के बावजूद सशस्त्र बलों में परिवर्तनकारी सुधार जारी हैं।
असम पुलिस में हर अग्निवीर को लिया जाएगा। यह जानकारी सीएम हेमंत बिस्वा सर्मा ने दी। शुक्रवार को उन्होंने कहा- मूल रूप से असम से ताल्लुक रखने वाले हर अग्निवीर को राज्य पुलिस में नौकरी का अवसर मिलेगा।
नरेंद्र मोदी सरकार की लाई सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहे। इस स्कीम के बाद गुस्से, अशांति और हिंसा की आग और उसकी आंच सर्वाधिक बिहार में देखने को मिल रही हैं। लगातार तीन दिन से सूबे में प्रदर्शन के बीच आज यानी 18 जून, 2022 को छात्र संगठनों ने बंद बुलाया है। इस बीच, सुबह सवेरे जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रकों में आग लगा दी।
बिहार के छात्र संगठनों ने इस मसले को लेकर ‘राज्य बंद’ का आह्वान किया है। लालू यादव के संरक्षण वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वाम दलों के नेताओं की मौजूदगी में ‘बिहार बंद’ के आह्वान को अपनी पार्टी की ओर से समर्थन देने की घोषणा की। वह बोले, ‘‘हम उन छात्रों के समर्थन में हैं, जो अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों में नई अल्पकालिक भर्ती योजना हानिकारक साबित होगी और यह देश के युवाओं के हित में नहीं है।
अग्निपथ योजना को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है- देश के नौजवान शांतिपूर्ण आंदोलन का रास्ता अपनाएं, भाकियू 30 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर के जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन। केंद्र इसे तुरंत वापस ले। जय किसान, जय नौ-जवान !
अग्निपथ भर्ती योजना को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए, अखिल भारतीय छात्र संघ (आईसा) सहित कई छात्र संगठनों ने 18 जून को ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है। इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिलेंगे और अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपेंगे।
शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए पासवान ने कहा, ‘‘अग्निपथ योजना से देश में बेरोजगारी बढ़ेगी। इससे युवाओं में असंतोष फैलेगा जो एक बड़ी चिंता का विषय होगा।’’ गौरतलब है कि पासवान ने बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की थी। इस बीच, शनिवार सुबह बिहार के जहानाबाद में बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों ने विरोधस्वरूप कुछ ट्रकों में आग लगा दी।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बिहार में सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों और असम में बाढ़ की स्थिति के कारण शुक्रवार को कुछ ट्रेन को रद्द कर दिया। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सव्यसाची डे ने यहां बताया कि बिहार के मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब छह बजकर 10 मिनट पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन संख्या 15652 गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस के छह डिब्बों में आग लगा दी। हालांकि, ट्रेन में सवार 1,169 यात्रियों में से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली एक्सप्रेस और कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस शुक्रवार को रद्द रहेंगी। 21 जून को चलने वाली भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। असम में एनएफआर के रंगिया डिवीजन में नलबाड़ी और घोगरापार रेलवे स्टेशन के बीच बाढ़ के पानी से रेल पटरियों को हुए नुकसान के कारण कई ट्रेन को या तो रद्द कर दिया गया है या कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोंगईगांव की ओर मार्ग परिवर्तित किया गया है।
जिन ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, उनमें सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस, सिलचर-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस, हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस, आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं। डे ने कहा कि सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से चलेगी।
दरअसल, सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए सेना के तीनों अंगों में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी।
योजना के तहत सेना के तीनों अंगों में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। चयन के लिए पहले पात्रता आयु साढ़े सत्रह वर्ष से 21 वर्ष के बीच तय की गई थी। बाद में अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष कर दी गई। भर्ती के बाद सेना में शामिल युवाओं को ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा।