देश की संसद और राष्ट्रपति भवन से कुछ मिनट की दूरी पर नई दिल्ली की रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मंगलवार (16 मई) के लिए देश की नामचीन हस्तियों की मेजबानी करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन ऐसा कम ही होता है कि किसी प्रदेश का मौजूदा मुख्यमंत्री बगैर किसी पूर्व सूचना और तामझाम के प्रेस क्लब पहुंच जाए। मंगलवार (16 मई) को प्रेस क्लब के कर्मचारी और वहां मौजूद पत्रकार तब हैरान रह गये जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी औचक ही प्रेस क्लब में पहुंच गयीं।

सीएम ममता बनर्जी करीब आधे घंटे तक प्रेस क्लब में रहीं। उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों से चर्चा की। ममता ने प्रेस क्लब में चाय भी पी और शाकाहारी पकौड़े का आनंद भी लिया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता की दोपहर बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात थी। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान ममता साउथ एवेन्यू में ठहरी हुई थीं।

सोनिया से मुलाकात के बाद साउथ एवेन्यू वापस जाते समय वो तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ प्रेस क्लब में रुक गईं। ममता ने पत्रकारों के साथ राजनीतिक मुद्दो पर कोई चर्चा नहीं की। ममता जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में सोनिया और राहुल गांधी से मिली थीं। ममता ने सोनिया और राहुल से करीब 40 मिनट तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की।

सीएम ममता ने सर्वसहमति से राष्ट्रपति चुने जाने को लेकर सोनिया और राहुल से बात की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ममता महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी और मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नामों पर भी चर्चा की। सीएम ममता ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार को आगे बढ़कर सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुने जाने की पहल करनी चाहिए। सोनिया से मुलाकात के बाद ममता ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाप सभी दलों का एक मंच पर आना जरूरी है।