पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले को लेकर राजनीति जोर पकड़ चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने बदला लेने की बात कही है। घोष ने पोस्ट में लिखा है- ‘बदला होबे, बदलाव होबे।’ इसका मतलब है कि हम बदला लेंगे और बदलाव भी करेंगे।

घोष यहीं नहीं रुके। उन्होंने धमकी दी है कि सबकुछ सूद समेत लौटाया जाएगा। दिलीप घोष के इसी अंदाज में भाजपा नेता विजय जॉली भी एनडीटीवी चैनल पर हुई डिबेट के दौरान ममता बनर्जी सरकार पर हमले करने लगे। हालांकि, चैनल में आए राजनीतिक विश्लेषक तौसीफ अहमद खान ने कहा कि यह भाजपा की संस्कृति दिखाता है, जिस हिंसा की संस्कृति पर भाजपा को भरोसा है। विजय जॉली वही भाषा बोल रहे हैं, जो बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष कह रहे थे। उन्होंने कल ही कहा था कि हम लोग बदला लेंगे। ये बदला क्या है, क्या वे बंगाल को बदलापुर में बदलना चाहते हैं? क्या वे यह कहना चाहते हैं कि बंगाल की सीएम अगर दिल्ली में आएंगी तो वे सुरक्षित नहीं होंगी?

तौसीफ खान ने कहा कि पिछले दो साल से बंगाल की तस्वीर ऐसी पेश कर रहे हैं, जैसे बंगाल हिंसक राज्य है, ताकि वे खुद अपनी हिंसा को बढ़ावा दें और उसे न्यायपूर्ण कह सकें। हालांकि, दोनों पैनलिस्ट के बीच टकराव को बढ़ता देख एंकर ने दोनों को रोका और अपील की कि इस चर्चा को धमकी से दूर रखा जाए और सभ्यता से बात की जाए।

शाह ने जनता से की थी शांतिप्रिय जवाब देने की अपील: बता दें कि इससे पहले खुद गृह मंत्री अमित शाह ने हमले को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, “बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।”

ममता बनर्जी के भतीजे के क्षेत्र में हुआ था काफिले पर पथराव: गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष के काफिल पर पथराव उस वक्त हुआ था, जब वे कोलकाता से 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर शहर जा रहे थे। डायमंड हार्बर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय इलाका है। प्रदर्शनकारियों ने नड्डा के काफिले का रास्ता रोकने की कोशिश भी की थी। इस दौरान पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ियों पर भी पत्थर बरसाए गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।