गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) की बस का सफर करने वाले भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने खराब सड़कों को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि वह इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात करेंगे। यह एहसास उन्हें तब हुआ जब वह खुद बस में बैठ सफर पर निकले और उन्होंने अंकलेश्वर से लेकर नर्मदा के डेडियापाड़ा तक की यात्रा की, दोनों ही इलाके उनके क्षेत्र में आते हैं। इस इलाके में बस सेवा कुछ वक़्त से बंद थी लेकिन एक बार फिर इसे शुरू किया गया है। 

खराब सड़कों को लेकर क्या बोले मनसुख वसावा

भरूच सांसद  मनसुख वसावा ने अंकलेश्वर से बस को हरी झंडी दिखाई और बस में सफर भी किया। उन्होंने इस दौरान बस में मौजूद यात्रियो से बातचीत भी की, उन्होंने कहा,”मैंने अपने सहयोगियों के साथ अंकलेश्वर से बस में  डेडियापाड़ा तक यात्रा करके बस में लोगों से बात की, जिन्होंने अपनी समस्याएं साझा कीं, सड़क वास्तव में बहुत खराब स्थिति में थी और मैं मानता हूं कि लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, खासकर बारिश के दौरान।

मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संपर्क करूंगा, क्योंकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग का भी हिस्सा है… मैं इसे सीएम के संज्ञान में भी लाऊंगा।”सांसद  मनसुख वसावा उस कार्यक्रम का हिस्सा थे जिसमें बस को हरी झंडी दिखाई जानी थी। जिन इलाकों में खराब सड़कों को लेकर यात्रियों ने उन्हें अवगत कराया है, यह सड़कें उन्हीं के क्षेत्र का हिस्सा हैं।

गुजरात सीएम को पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को उनके 61वें जन्मदिन पर बधाई दी, पीएम ने उन्हें महनती कहते हुए कहा कि गुजरात के मेहनती सीएम भूपेन्द्र भाई पटेल को जन्मदिन की बधाई।

Nitin Gadkari Speech: Rahul Gandhi के ट्रक ड्राइवर से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान | VIDEO

उन्होंने एक जन-समर्थक प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है जो गुजरात के विकास पथ का नेतृत्व कर रहा है। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले।”