BJP vs AAP: हाल ही में आम आदमी पार्टी की तरफ से मांग की गई कि भारतीय करेंसी नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरें छापी जाएं। इसके बाद अब भाजपा नेता राम कदम भी अपनी मांग के साथ मैदान में कूद गए हैं। बता दें कि राम कदम ने एक ट्वीट के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीरें भारतीय नोटों की हैं लेकिन इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो की जगह छत्रपति शिवाजी महाराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है।
इस ट्वीट के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि राम कदम के ट्वीट जो तस्वीरें हैं, उसमें भारतीय 500 नोटों पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज, वीर सावरकर और पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो है। वहीं महाराष्ट्र भाजपा नेता नितेश राणे ने भी बुधवार(26 अक्टूबर) को एक ट्वीट में 200 का नोट साझा कर सुझाव दिया कि इन पर छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीरें अंकित होनी चाहिए।
फोटो शेयर कर नितेश राणे ने लिखा, “यह परफेक्ट है।” बता दें कि भारतीय करेंसी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर होती है। हालांकि हाल ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मांग की कि भगवान गणेश तथा देवी लक्ष्मी की तस्वीरें भी नोटों पर प्रकाशित की जाएं। इस मांग के बाद अब भाजपा नेता भी अपनी मांग के साथ सामने आए हैं।
राम कदम ने अपने ट्वीट में लिखा, “अखंड भारत, नया भारत, महान भारत, जय श्रीराम, जय माता दी…!” इसके साथ ही उन्होंने चार तस्वीरें पोस्ट कीं, जोकि फोटोशॉप के ज़रिये बनाई गई हैं।
केजरीवाल को बताया ढोंगी:
वहीं केजरीवाल द्वारा नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो होने की मांग पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप पर पलटवार किया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पात्रा ने अरविंद केजरीवाल की मांग को यू-टर्न करार दिया। केजरीवाल को पाखंडी बताते हुए संबित पात्रा ने कहा, “केजरीवाल जी, ढोंग करना बंद कीजिए। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना बंद कीजिए। भगवान कभी माफ नहीं करेगा।”
उन्होंने कहा, “कल तक जो लोग दीपावली मनाने पर जेल में डालने की धमकी दे रहे थे, राम मंदिर को नकार रहे थे, स्वस्तिक और कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान कर थे वो आज कलयुग के कालनेमी बनकर राम-राम और लक्ष्मी गणेश का गान कर रहे हैं, यह यू-टर्न राजनीति की पराकाष्ठा है।”