केरल स्टोरी पर बैन के लिए सीनियर एडवोकेट हुजेफा अहमदी सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अदालत में पहुंच गए। उन्होंने तमाम तरह की दलीलें देकर उनको तुरंत सुनवाई के लिए राजी करने की कोशिश की। लेकिन सीजेआई ने ये कहकर दखल देने से इनकार कर दिया कि CBFC ने इसे रिलीज कर दिया है। केरल हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को कल सुन चुका है। वहां से भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगान से साफ तौर पर इनकार कर दिया गया था। तीन स्टैप पूरे होने के बाद हमें नहीं लगता की सुनवाई की कोई तुक है।

नहीं माने सीजेआई तो वकील ने की फिर से हाईकोर्ट जाने की छूट देने की मांग

हुजेफा अहमदी ने कहा कि केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तुरंत सुनवाई के लिए तैयार थे। लेकिन कोई भी जज खाली नहीं थे। सीजेआई ने उनकी दलील पर कहा कि आप हाईकोर्ट की रजिस्ट्री से किसी दूसरी बेंच में अपने केस को लिस्ट कराने के लिए दरखास्त करते। वो मान जाते। अहमदी ने उनकी बात सुनकर कहा कि फिर उन्हें आज दोपहर में हाईकोर्ट जाने की छूट दी जाए। सीजेआई ने कहा कि छूट तब दी जाती जब आपके पास छूट नहीं होती। सॉरी हम दखल नहीं दे सकते, थैंक्यू। अहमदी ने उनसे कहा भी कि जब तक आप छूट नहीं देंगे तब तक वो ऐसा नहीं कर सकते।

सीजेआई बोले- सुप्रीम कोर्ट में बनी है बड़ी बेंच, कई जज अदालत भी नहीं आ रहे

सीजेआई ने कहा कि वो उनको आर्टिकल 32 के तहत याचिका दायर करने के लिए कोई बात नहीं कह रहे हैं। अहमदी ने कहा माई लॉर्ड दस हजार बार माफी। आप केवल फिल्म के टीजर के दो पैराग्राफ देख लीजिए। इस मामले में तुरंत सुनवाई करने की जरूरत है। सीजेआई ने कहा कि वो सेम सेक्स मामले की सुनवाई कर रही संवैधानिक बेंच का हिस्सा हैं। हम सभी व्यस्त हैं। कुछ जज हैं भी नहीं। आपके पास हाईकोर्ट जाने की छूट है। आप रजिस्ट्रार को बताइए। केस फिर से लिस्ट हो जाएगा। अहमदी ने फिर से गिड़गिड़ाते हुए कहा कि आप हाईकोर्ट जाने की छूट दे दें।

पूछा कि फिल्म कब रिलीज हो रही है, अहमदी ने बताया कि कल तो सीजेआई बोले- ओह

सुनवाई के दौरान अहमदी ने सीजेआई से कहा कि केरल हाईकोर्ट ने केरल स्टोरी पर सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख दी है। सीजेआई ने पूछा कि फिल्म कब रिलीज हो रही है। अहमदी ने बताया कि कल तो सीजेआई बोले- ओह। अहमदी बोले कि वो आज ही मामले की सुनवाई चाहते हैं। जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने उनकी बात काटते हुए कहा कि आपने रिट लगाई थी। अहमदी बोले वे मेरी नहीं थी। सीजेआई ने उनकी बात पर कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर के नजरिए से भी तो देखो। उनको हर जगह जूझना पड़ रहा है। पहले फिल्म बनाने में और अब हाईकोर्टों के चक्कर काटने में।