Aditya Thackeray,BJP: शिवसेना के नेता व महाराष्ट्र के वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है, बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि विपक्ष शिवसेना से ईर्ष्या करती हैं। हम उनका दर्द समझते हैं। सत्ता से बाहर होने की वजह से बेहद दुखी हैं और मैं उन्हें कभी ‘बरनॉल’ लगाने की सलाह नहीं दूंगा। आदित्य ने आगे कहा कि हम अपने काम पर पूरा ध्यान दे रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने हम पर विश्वास जताया है। इसलिए हम अपने वादों को पूरा करने के लिए काम कर रहे है। जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करना भी शुरू कर दिया है जैसे कि कर्ज माफी, 10 रुपए खाना या फिर लोगों को घर मुहैया कराना हो।
‘सत्ता से बाहर होने के बाद ईर्ष्या करती है बीजेपी’: महाराष्ट्र सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी राज्य के विकास के लिए काम कर रही है और करती रहेगी। हम ऐसे ट्रोल करने वाले लोगों को नजरंदाज करेंगे। उन्हें हमें ट्रोल करने दीजिए क्योंकि वे सत्ता में नहीं हैं। वे ट्रोलिंग में ही व्यस्त रहें। वे हमें उन जगहों से ट्रोल कर रहे हैं जहां हमने इंटरनेट नहीं बंद किया है। यह सही है कि वह ऐसी जगह जहां मोबाइल सेवा चालू है। दरअसल, वे सत्ता से बाहर हो गए है तो हमसे ईर्ष्या करने लगे है।
सत्ता से बाहर होने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है: गौरतलब है कि सीएम उद्धव ठाकरे के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले वडाला के एक शख्स का शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सर मुड़वा दिया था। इस पर जवाब देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘मैं जानता हूं कि ये ट्रोल्स न सिर्फ शिवसेना को ट्रोल करते हैं बल्कि महिला और महिला पत्रकारों को भी ट्रोल करते हैं। जब कोई किसी से नाराज होता है तो वह ट्रोलिंग में व्यस्त हो जाता है। लेकिन मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे नाराज न हों। मै यह भी जानता हूं कि यह सब सत्ता से बाहर होने की वजह से किया जा रहा है।’
सावरकर की परछाई तक नहीं राहुल गांधी: बता दें कि यह सारा मामला महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस ट्वीट के साथ शुरू हुआ था जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनके उस बयान के लिए आलोचना की थी जिसमें राहुल ने कहा था कि मैं राहुल सावरकर नहीं हूं , इस पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा था कि, ‘हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर की परछाई तक नहीं छू सकते हैं राहुल गांधी।’