Adani-Hindenburg Row: हिंडनबर्ग विवाद एक बार फिर सियासी भूचाल लेकर आया है। सेबी द्वारा जून में भेजे गए नोटिस के जवाब में अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने सेबी चीफ माधवी पुरी बुच पर अडानी मामले में कार्रवाई न करने को लेकर निशाना साधा। इसको लेकर आज कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सेबी प्रमुख पर ही सवाल उठा दिए और यह तक पूछ लिया कि आखिर अभी तक सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच ने अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया है?

लोकसभा में LOP राहुल गांधी ने एक तरफ जहां हिंडनबर्ग मामले (Hindenburg vs SEBI) में सेबी पर सवाल उठाए, तो दूसरी ओर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। राहुल गांधी ने यह तक कहा कि जो सेबी रीटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) की संपत्ति का जिम्मा संभालती है, उसी की प्रमुख के खिलाफ उठे सवालों ने संस्था की ईमानदारी को गहरी चोट पहुंचाई है।

Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार और SEBI दोनों पर बोला हमला

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने पर गौतम अडानी (Gautam Adani), सेबी और केंद्र की मोदी सरकार (Narenda Modi Government) को घेरा था। राहुल ने इस मामले में जांच के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) बनाने की मांग की थी। अब राहुल ने वही मांग एक बार फिर उठा दी है। राहुल गांधी ने ताजा मामले (Adani-Hindenburg Row) में कहा कि देश भर के ईमानदार निवेशक इनवेस्टर्स सवाल पूछ रहे हैं, कि अभी तक सेबी प्रमुख ने अपना पद क्यों नहीं छोड़ा है।

Hindenburg Research Report पर जांच करेगा Supreme Court?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट और वीडियो के जरिए इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है। राहुल ने पूछा है कि अगर इनवेस्टर्स अपनी कमाई खो देते हैं, तो फिर इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेबी प्रमुख, या फिर गौतम अडानी? राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हिंडनबर्ग द्वारा ये जो नया मामला सामने आया है कि क्या इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट जांच करेगा?

PM Modi पर Rahul Gandhi का आरोप

हिंडनबर्ग मामले में पहली रिपोर्ट आने पर उस मामले की जांच राहुल ने संसद की संयुक्त कमेटी से कराने की मांग की थी लेकिन उस दौरान राहुल और विपक्ष की मांग सरकार ने ठुकरा दी थी। इसके बाद अब हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट सामने आने के बाद राहुल गांधी ने इस मामले में पीएम मोदी को घेरा और कहा कि अब नई रिपोर्ट आने से यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी आखिर जेपीसी की जांच से इतना डरते क्यों हैं, क्योंकि इससे सारी बारीकियों का पता चल सकता है।

अध्यक्ष खड़गे ने भी उठाई JPC की मांग

गौरतलब है कि इससे पहले हिंडनबर्ग के नए दावे को लेकर आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मांग की थी, कि सेबी चीफ पर जो कुछ आरोप लगे हैं, उनकी जांच जेपीसी से कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह जेपीसी की जांच बेहद जरूरी है। खड़गे ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार अडानी ग्रुप के घोटालों की जांच करवाकर सेबी पर लगे आरोपों पर अपना स्टैंड क्लियर करे।