कई फिल्मों और सीरियल्स में काम करने चुके मुंबई में रहने वाले एक्टर ने मुस्लिम पड़ोसियों पर दिवाली मनाने से रोकने का आरोप लगाया है। एक्टर विश्व भानु मुंबई की एक मुस्लिम सोसायटी में रहते हैं। एक्टर ने फेसबुक पोस्ट के जरिये अपने दर्द को साझा किया।

एक्टर विश्व भानु ने फेसबुक पर लिखा कि मैं मुंबई मलाड मलवानी की एक मुस्लिम सोसाइटी में रहता हूं। पिछले साल की तरह इस साल भी मेरे पड़ोसियों ने रंगोली बनाने और दीये जलाने को लेकर मेरी पत्नी से बहस शुरू कर दी। उन्होंने मेरी पत्नी को हमारे घर के बाहर दिये जलाने और रंगोली बनाने नहीं दिया।

अभिनेता भानु ने आगे लिखा कि उन लोगों ने लाइट तोड़ दी और भीड़ ने मुझसे जबरदस्ती लाइटें हटाने को कहा। अभिनेता भानु ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। इसके बाद भानु ने इस घटना की शिकायत पुलिस से भी की। एक ट्वीट का जवाब देते हुए भानु ने कहा कि मोदी और पुलिस जो करेंगे वो पता लगेगा लेकिन मेरी दीवाली तो खराब हो गई।


मालूम हो कि विश्व भानू मूल रूप से पटना के रहने वाले और फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं। वे अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26, रानू मुखर्जी की फिल्म मर्दानी में भी काम कर चुके हैं। विश्व भानु एक्ससेल एंटरटेनमेंट से जुडे हुए हैं। इस कंपनी का मालिकाना हक फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के पास है।

अभिनेता भानु के इस ट्वीट को 1500 से भी अधिक बार रिट्वीट किया जा चुका है। इतना ही नहीं उनकी पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट भी किया है।