भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक लाइव टीवी डिबेट में विवादित बयान दिया था जिसका काफी विरोध हुआ था। दूसरे देशों ने भी इस बयान की निंदा की थी। ‘जी न्यूज सम्मेलन’ के दौरान नूपुर शर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई से जुड़ा एक सवाल केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से किया गया।
भाजपा नेता से पूछा गया कि नूपुर शर्मा पर कार्रवाई तब की गई जब लगा कि अलग-अलग तरह का प्रेशर था, अलग-अलग देशों से भी लोग आलोचना कर रहे हैं। इस पर नकवी ने कहा, “ये देश कठमुल्लाओं, अलकायदा और पाकिस्तान के प्रेशर से नहीं चलता है। हमारा अपना कमिटमेंट है और हम अपने कमिटमेंट के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हिंदुस्तान में किसी के दबाव में फैसला नहीं होता।” इस पर जनसत्ता डॉट कॉम के एडिटर विजय कुमार झा ने नकवी से सवाल किया, “ये कमिटमेंट पहले क्यों नहीं दिखा जब आपके नेताओं और विधायकों ने इससे भी बड़ी-बड़ी बातें की थीं।”
इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, “इससे बड़ी-बड़ी बातें तो और लोग भी करते हैं। क्या करें चौराहे पर खड़ा करके फांसी लगा दें?” उन्होंने आगे कहा, “इस तरह की घटना को किसी ने जस्टिफाई नहीं किया और न सरकार ने जस्टिफाई किया। न आप लोगों (मीडिया) ने जस्टिफाई किया। यही तो देश है हमारा।”
विजय कुमार झा ने इसके बाद नकवी से पूछा, “आपने योजनाएं गिनाकर बताया कि अल्पसंख्यकों को भागीदार बनाया गया, तो राजनीति में कितना भागीदार बनाया गया क्योंकि 7 तारीख को आप राज्यसभा से रुखसत होंगे तो उसके बाद संसद मुस्लिम-मुक्त हो जाएगी।” इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप कैसे कह सकते हैं कि रुखसती होगी।” वहीं, उनसे पूछा गया, “भविष्य की योजना क्या है? क्या एक बड़े संवैधानिक पद पर मुख्तार अब्बास नकवी पर आसीन होने वाले हैं?”
मुख्तार अब्बास नकवी ने इस सवाल पर पार्टी के साथ अपने लंबे राजनीतिक सफर का जिक्र हुए कहा, “हर सफर सादगी के साथ हो, सफलता के साथ हो, संकल्प के साथ हो, सहजता के साथ हो… .यही होना चाहिए और यही हम करते हैं।” वहीं, विजय कुमार झा ने पूछा कि राजनीति में मुस्लिमों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भाजपा ने क्या किया? नकवी ने इस पर कहा, “मुस्लिमों की भागीदारी, हिंदुओं की भागीदारी ये सरकार नहीं देखती है, हिंदुस्तानियों की भागीदारी देखती है।”