लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया और बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है। इस बीच पूर्व कांग्रेसी नेता और कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं ने राहुल गांधी को जवाब दे दिया है और असली चोर उनके दिल में बैठे हैं।

सबसे बड़ा चोर तो राहुल के दिल में है- प्रमोद कृष्णम

प्रमोद कृष्णम ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी दुनिया को सबसे बड़ा चोर बताते हैं, सच बात यह है कि सबसे बड़े चोर तो उनके दिल में बैठा है। सबसे बड़ा चोर तो राहुल के दिल में है। राहुल गांधी जी को अगर गिनाई जाए, तो हिसाब देना उनके लिए बड़ा मुश्किल है। जहां तक उनके नए एजेंडे का सवाल है, दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में उनको जवाब मिल गया।”

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि तमाम युवा लड़के-लड़कियों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में उन्हें जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का जो युवाओं को लेकर एजेंडा वोट चोरी का है, दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उसका जवाब दे दिया और वह सब यूथ हैं। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जिस यूथ को सड़कों पर उतारकर भारत को नेपाल बनाने की धमकी दे रहे हैं, इस देश को बांग्लादेश बनाने की साजिश कर रहे हैं, उस भारत के युवाओं ने राहुल गांधी जी और उनके जैसे तमाम लोगों को दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में प्रचंड बहुमत में एबीवीपी का समर्थन करके जवाब दे दिया।

SIR के लिए तैयार 30 सितंबर तक कस लो कमर, चुनाव आयोग ने दे दिया अधिकारियों को निर्देश

‘बड़े-बड़े मंदबुद्धि इंसान देखे हैं’

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी जी कितनी बार हारेंगे। उन्होंने कहा, “55 साल, 56 साल के हो गए हैं। मुझसे दो-तीन साली छोटे हैं। अब समझ आ जाना चाहिए, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। बड़े-बड़े मंदबुद्धि इंसान देखे हैं, जिसमें समझने की सद्बुद्धि आ जाती है, लेकिन वह समझने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।”

राहुल ने क्या कहा था?

बता दें कि 18 सितंबर को राहुल गांधी ने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा था, “देश के युवा, देश के स्टूडेंट्स, देश की Gen Z, संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद!”