IMD Weather Forecast : उत्तर भारत (North India) में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई इलाकों में आने वाले तीन दिन तक बर्फबारी जारी रहेगी। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 12 जनवरी को दिल्ली में बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। पहाड़ों में बर्फबारी के रहते दिल्ली में सर्दी से राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 से 14 जनवरी तक पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश को लेकर Updates

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कुछ इलाकों में बर्फबारी 3 दिनों तक जारी रहेगी। ऊपरी इलाकों में मध्यम बर्फबारी जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश / बर्फबारी होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हल्की बारिश होगी और बर्फबारी की संभावना कम है।

अन्य इलाकों में क्या है मौसम (Weather) का हाल ?

भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अंबाला, हिसार, बहराइच और गया जैसे शहरों में भी घने कोहरे की स्थिति देखी जा रही है। इन शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर के आसपास दर्ज की गयी है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विजिबिलिटी 100 दर्ज की गई है। इस अपडेट के अलावा इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट यह भी बताती है कि गुरुवार से पुणे, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड बढ़ेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में 15 और 16 जनवरी को शीतलहर की संभावना है। साथ ही बिहार और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड के बढ़ने की संभावना है। उत्तराखंड में रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम मध्य प्रदेश में भी कोहरा छाए रहने की संभावना है। 11 और 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों ठंड का असर बहुत ज्यादा रहने की संभावना है।