Delhi Cold Weather Update : शीतलहर पांच दिन से जारी है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अभी सर्द हवाओं से दिल्ली को राहत मिलने के आसार नहीं है। चौदह जनवरी के बाद एक बाद फिर से दिल्ली ऐसी ही शीतलहर की चपेट में होगी।
मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि उत्तर भारत के राज्यों में बीते पांच दिन से शीतलहर (Cold Wave) का यह असर देखा जा रहा है। यह असर तीन जनवरी से शुरू हुआ था और इन दिनों दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Delhi) दो से चार डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। विभाग के पास उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2000 में तीन से नौ जनवरी के बीच यह न्यूनतम तापमान बीते 23 साल में तीसरी बार सबसे कम तापमान रहा है।
इसी प्रकार वर्ष 2006 में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 2013 में भी ऐसे ही हालात देखने को मिले थे,अब 23 साल तापमान में यह गिरावट देखी गई है। पूर्वानुमान है कि हल्की बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) की वजह से 14 जनवरी को फिर से शीतलहर का दौर शुरू होगा। यह असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में होगा। कश्मीर में 12 जनवरी को भारी हिमपात का पूर्वानुमान है।