दिल्ली यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वाले छात्रों को धमकाने का मामला सामने आया है। इसका आरोप एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लगा है और घटना के 3 वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। 1 मिनट 27 सेकंड के इस वीडियो में एबीवीपी शाहदरा के जिला संयोजक जितेंद्र चौधरी केरल के स्टूडेंट को प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं।

केरल के स्टूडेंट से ऐसे की बदतमीजी: वीडियो में एबीवीपी के कार्यकर्ता ने केरल के एक छात्र को पकड़ रखा है। वह उससे पूछ रहे हैं, ‘‘सीएए का समर्थन करते हो या नहीं? तुम इसके पक्ष में हो या विरोध में?’’ छात्र ने कहा कि वह इस कानून का समर्थन नहीं करता है। इसके बाद वीडियो में नजर नहीं आ रहे एक अन्य शख्स ने कहा कि इसे ले जाओ।

Hindi News Today, 19 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दूसरे वीडियो में दिखा ऐसा नजारा: इस मामले का दूसरा वीडियो करीब 10 सेकंड का है। इसमें एबीवीपी की स्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी के सदस्य भारत शर्मा सोशल साइंस फैकल्टी के बाहर एक छात्र को लातों से पीटते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एमए पॉलिटिकल साइंस के छात्रों के प्रदर्शन का है। भारत शर्मा ने माना है कि वीडियो में वह ही हैं, लेकिन वीडियो से संदर्भ गायब है। इससे चंद पल पहले वामपंथी गुंडों ने एबीवीपी की महिला कार्यकर्ताओं से अभद्रता की थी।

बाल खींचे, फिर मारा थप्पड़: 20 सेकंड के तीसरे वीडियो में आर्ट फैकल्टी के एक छात्र को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष अक्षित दहिया खींच रहे हैं। पहले उन्होंने छात्र के बाल खींचे, फिर थप्पड़ मारा और बाद में आईडी कार्ड मांग लिया। हालांकि, दहिया का कहना है कि वह उस छात्र को पिटने से बचा रहे थे।

दहिया ने आरोपों को नकारा: छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा, ‘‘वीडियो के शुरुआती 4-5 सेकंड में आप देखोगे कि मैं लोगों से उसे नहीं पीटने के लिए कह रहा हूं। वह प्रदर्शन से भाग रहा था तो मैं उसे पकड़ने गया था। मैं उसे पुलिस के हवाले करना चाहता था।’’