एबीपी न्यूज़ पर डिबेट के दौरान जब एंकर ने बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार से पूछा कि आपने तो हिंदुत्व की पिच तैयार की उस पर अब सीएम ममता बनर्जी बैटिंग कर रही हैं? जवाब देते हुए मजूमदार ने कहा कि सीएम बनर्जी ने अपने कार्यकाल में इतने पाप किए हैं कि अब वह मजबूर हो गई हैं अपना गोत्र बताने के लिए। ममता बनर्जी ने हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया, दबाया, कुचला। नेता ने कहा कि अभी आठवां चरण आते-आते ममता बनर्जी कुंभ भी जाएंगी।

बता दें कि आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी समेत दस प्रमुख विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा को साधने की रणनीति बनाने का सुझाव दिया। नंदीग्राम में प्रतिद्वंद्वी सुवेन्दु अधिकारी से कड़ी टक्कर के बीच ममता बनर्जी ने कहा, “लोकतंत्र और संविधान पर भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है। भारत के लोगों के लिए एक विश्वसनीय विकल्प प्रस्तुत करना होगा।”

ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार की जगह अपने प्रतिनिध यानी उपराज्यपाल को अधिक अधिकार देने का काम किया है। बनर्जी ने लोकतंत्र और संघवाद पर भाजपा के “हमलों” के सात उदाहरण दिए हैं।


ममता ने कहा, “भाजपा गैर-भाजपा दलों के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों और स्वतंत्रता इस्तेमाल करने को नामुमकिन बना देना चाहती है। भाजपा राज्य सरकारों की शक्तियों को कम करना और उन्हें नगरपालिकाओं तक सीमित करना चाहती है। संक्षेप में, यह देश में एक पार्टी व्यवस्था की स्थापना करना चाहती है।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली में भाजपा ने जो किया है, वह अपवाद नहीं है। यह तेजी से नियम बन रहा है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार “चुनी हुई सरकारों के लिए समस्याएँ पैदा कर रही है”।

ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यपाल के कार्यालय का “दुरुपयोग” करने, CBI और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियां का इस्तेमाल विपक्षियों को डराने, राज्यों की धनराशि रोकने, राष्ट्रीय विकास परिषद और योजना आयोग जैसी संस्थाओं को बर्बाद करने, गैर-भाजपा सरकार को गिराने के लिए धन शक्ति का उपयोग करने, राज्यों और केंद्र के बीच संबंधों को खराब करने का काम कर रही है।