Lionel Messi Event Chaos in Kolkata: मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस समय भारत के टूर पर हैं। उनके कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में काफी अफरा-तफरी मच गई थी। जिसको लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर खराब व्यवस्था के आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अब ममता बनर्जी के भतीजे और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपनी सरकार बचाव किया है, और इसके लिए उन्होंने कुंभ मेले में हुई भगदड़ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे का उल्लेख किया।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि देश में हुए अन्य इसी तरह की घटनाओं की तुलना में राज्य प्रशासन ने तेजी एवं जवाबदेही के साथ काम किया। उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा अतीत की घटनाओं से निपटने के तरीके की भी जमकर आलोचना की। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की ढुलमुल रवैए के चलते कई लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें: बंगाल की मुस्लिम-बहुल सीटों पर वोटर लिस्ट से न के बराबर हटे नाम, जानें हिंदी भाषी इलाकों में क्या रहा हाल?

ममता बनर्जी की तारीफ में कही ये बात

अभिषेक बनर्जी ने मेसी के कार्यक्रम के दौरान स़ॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अराजकता को कंट्रोल करने के मामले में ममता बनर्जी की सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक घंटे के भीतर ही माफी मांगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: ‘लियोनल मेसी से माफी मांगती हूं’, कोलकाता स्टेडियम में फुटबॉल फैंस के बवाल पर ममता बनर्जी का रिएक्शन

‘सबके खिलाफ हो रहा एक्शन’

मेस्सी के गोट इंडिया टूर के दौरान कोलकाता में हुई अव्यवस्था को लेकर जब अभिषेक बनर्जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इस सरकार के शासनकाल में कुंभ मेले में इतने लोग मारे गए और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। बंगाल में घटना के एक घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री ने माफी मांग ली। सबके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसीलिए बीजेपी हारती है, और तृणमूल कांग्रेस हर बार उसे हरा देती है।”

खेल मंत्री ने दिया है इस्तीफा

गौरतलब है कि अभिषेक बनर्जी की ये टिप्पणी बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास के इस्तीफे के बाद आई है, जिन्होंने हाई प्रोफाइल आयोजन के दौरान हुए कुप्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी ली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसका इस्तीफा स्वीकार लिया। खेल मंत्रालय का कार्यभार अब खुद ममता बनर्जी ने ही संभाल लिया है।

यह भी पढ़ें: ‘अपनी शादी छोड़कर आया था मैं…’, कोलकाता में मेसी को एक झलक देख भी नहीं पाने बाद मायूस हुआ फैन, देखें Viral Video